तिमाही नतीजों के बाद उछला टाइटन, ब्रोकरेज बोला- खरीदो, इतना जाएगा शेयरों का भाव!

टाइटन के घरेलू ज्वेलरी बिजनेस ने लगभग 19 फीसदी YoY ग्रोथ दर्ज की. यह ग्रोथ मुख्य रूप से सोने के दामों में 45 फीसदी की बढ़ोतरी और फेस्टिव सीजन की शुरुआती शुरुआत के कारण रही. कंपनी के ब्रांड्स Tanishq, Mia और Zoya (TMZ) की स्टडेड ज्वेलरी ने प्लेन गोल्ड की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया.

Titan Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Titan Company Share Price: फेस्टिव सीजन की शुरुआत और सोने के दामों में आई तेजी ने टाटा समूह की कंपनी Titan Company के लिए दूसरी तिमाही (Q2 FY25-26) में रफ्तार बढ़ा दी है. कंपनी ने अपने बिजनेस अपडेट में बताया कि उसकी कुल रेवेन्यू बढ़ोतरी लगभग 20 फीसदी साल-दर-साल (YoY) रही है, जिसमें सबसे बड़ा योगदान ज्वेलरी सेगमेंट का रहा. आज, 8 अक्टूबर को इसके शेयरों में जारदार तेजी देखने को मिली. ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए शानदार टारगेट प्राइस बताया है.

ज्वेलरी सेगमेंट में 19 फीसदी की बढ़त

टाइटन के घरेलू ज्वेलरी बिजनेस ने लगभग 19 फीसदी YoY ग्रोथ दर्ज की. यह ग्रोथ मुख्य रूप से सोने के दामों में 45 फीसदी की बढ़ोतरी और फेस्टिव सीजन की शुरुआती शुरुआत के कारण रही. कंपनी के ब्रांड्स Tanishq, Mia और Zoya (TMZ) की स्टडेड ज्वेलरी ने प्लेन गोल्ड की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया और मिड-टीन्स (लगभग 15 फीसदी) रेंज में ग्रोथ दर्ज की.

अन्य सेगमेंट्स का प्रदर्शन

  • वॉच सेगमेंट: इस कैटेगरी में कंपनी ने 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. हालांकि, स्मार्ट वेयरेबल्स में 23 फीसदी की गिरावट आई.
  • आईवियर सेगमेंट: इस सेगमेंट में 9 फीसदी की ग्रोथ रही.
  • इमर्जिंग बिजनेस: कंपनी के नए बिजनेस में 37 फीसदी की शानदार बढ़त दर्ज की गई.
  • इंटरनेशनल बिजनेस: विदेशी बाजारों में 86 फीसदी की जबरदस्त छलांग देखने को मिली, जिसमें Tanishq ने अमेरिका में अपना बिजनेस दोगुना किया और GCC मार्केट में भी मजबूत ग्रोथ दर्ज की.

ब्रोकरेज व्यू – Antique Stock Broking

  • ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking Limited ने टाइटन पर अपना BUY रेटिंग बरकरार रखी है.
  • टारगेट प्राइस: 4,615 रुपये प्रति शेयर
  • वैल्यूएशन: FY28 की पहली छमाही के अनुमान के आधार पर 60x P/E
  • CMP (वर्तमान बाजार मूल्य): 3,417 रुपये
  • ब्रोकरेज ने बताया कि कंपनी का मजबूत बिजनेस मॉडल और फेस्टिव सीजन की मांग आने वाले तिमाहियों में ग्रोथ को और तेज़ कर सकता है. टारगेट प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

स्टॉक परफॉर्मेंस

  • आज, 8 अक्टूबर के शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर साढ़े 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 3,540 रुपये पर चले गए.
  • 1 हफ्ते में: +4.52 फीसदी
  • पिछली तिमाही में: -1.76 फीसदी
  • 5 साल: +182 फीसदी रिटर्न
  • कंपनी का मार्केट कैप ₹3,03,463.08 करोड़ (7 अक्टूबर 2025 तक) है.

डिविडेंड और वित्तीय स्थिति

कंपनी ने जुलाई 2025 में 1100 फीसदी का फाइनल डिविडेंड (11 रुपये प्रति शेयर) घोषित किया था. इसके पिछले तीन एक्स-डेट्स 27 जून 2024, 13 जुलाई 2023 और 8 जुलाई 2022 रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- विजय केडिया का मल्टीबैगर दांव! इस शेयर में लगाए ₹11 करोड़, रॉकेट बना स्टॉक; भारी छूट पर कर रहा ट्रेड

Q1 FY25-26 का रिजल्ट कैसा रहा था?

  • रेवेन्यू: 16,628 करोड़ रुपये
  • नेट प्रॉफिट: 1,091 करोड़ रुपये
  • EBITDA: 1,935 करोड़ रुपये
  • PE रेश्यो: 81.73
  • PB रेश्यो: 31.17

इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का नया बादशाह! दिया मल्टीबैगर रिटर्न मिले करोड़ों के ऑर्डर; Jio-Airtel जैसे दिग्गज क्लाइंट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.