बड़ी बैटरी, दमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo V60e, त्योहारी सीजन में मिड-रेंज फोन का अच्छा ऑप्शन; जानें कीमत

Vivo ने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo V60e लॉन्च कर दिया है. यह फोन दमदार MediaTek Dimensity 7360-Turbo चिपसेट, 200MP कैमरा, 6,500mAh बैटरी, और कई नए AI फीचर्स के साथ आता है. 7 अक्टूबर को लॉन्च हुआ यह फोन त्योहारों के मौसम में यूजर्स को एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देने का वादा करता है.

भारत में लॉन्च हुआ Vivo V60e Image Credit: @vivo.com

Vivo V60e Launched in India: Vivo ने मंगलवार, 7 अक्टूबर को भारतीय बाजार में अपना नया V-सीरीज स्मार्टफोन Vivo V60e लॉन्च कर दिया है. यह डिवाइस मिड-रेंज सेगमेंट को टारगेट करता है और त्योहारों के मौसम से पहले पेश किया गया है, ताकि यूजर्स नए फीचर्स और बेहतर कैमरा एक्सपीरिएंस के साथ अपनी खरीदारी कर सकें. कंपनी ने इसे खासतौर पर बैलेंस्ड परफॉर्मेंस, बड़े डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ के साथ तैयार किया है, जिससे रोजाना के काम और मल्टीटास्किंग दोनों में आराम मिलता है.

कैसा है डिस्प्ले?

डिस्प्ले की बात करें तो V60e में 6.77-इंच का Quad Curved AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 1,600 निट्स तक जाती है, इसका मतलब तेज रोशनी में भी स्क्रीन साफ और पठनीय रहती है. स्क्रीन 1.07 बिलियन रंगों को सपोर्ट करती है और ऊपर डायमंड शील्ड ग्लास जैसे प्रोटेक्शन के साथ आती है, साथ ही Low Blue Light सर्टिफिकेशन भी है ताकि आंखों पर कम तनाव पड़े.

कैमरे के मोर्चे पर भी दमदार

कैमरा सेटअप इस फोन की सबसे मजबूत खूबियों में से एक है. फोन के डुअल-रियर कैमरा में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसमें OIS है और 30x तक जूम का सपोर्ट मिलता है, साथ ही 85mm पोर्ट्रेट फ्रेमिंग के लिए ऑप्टिमाइजेशन है. साथ में 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक Aura Light सिस्टम है जो फ्लैश के साथ फोटो को बेहतर बनाता है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 50MP Eye Auto-Focus Group Selfie Camera है. Vivo का दावा है कि यह फोन भारत में AI-आधारित कुछ नई पोर्ट्रेट मोड्स जैसे AI Festival Portrait, AI Four Season Portrait और Image Expander के साथ उपलब्ध है, जो क्रिएटिव फोटोग्राफी में नए ऑप्शनंस खोलता है.

कितनी बड़ी बैटरी?

बैटरी में V60e ने बड़े नंबर रखे हैं. इसमें 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और 90W वायर्ड फास्ट-चार्जिंग का सपोर्ट है, जिसका मतलब है कि लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और तेज रिकवरी दोनों मिलते हैं. कनेक्टिविटी फीचर्स में NFC, IR ब्लास्टर और एक 360-डिग्री ओम्निडायरेक्शनल एंटीना शामिल है, जिससे मोबाइल पेमेंट्स, रिमोट कंट्रोल जैसे काम और नेटवर्क रिसेप्शन बेहतर तरीके से संभाले जा सकते हैं.

एआई पर भी कंपनी ने दिया ध्यान

ड्यूरेबिलिटी और स्मार्ट सॉफ्टवेयर दोनों पर Vivo ने ध्यान दिया है. फोन को IP68 और IP69 रेटिंग मिली हुई है, यानी यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है. सॉफ्टवेयर और AI-उपयोगिता के लिहाज से इसमें कई नए टूल्स दिए गए हैं. AI Captions, AI Erase 3.0, AI Smart Call Assistant, और Gemini Integration जो रोजमर्रा के कामों, फोटो-एडिटिंग और कॉल-मैनेजमेंट को और आसान बनाते हैं. ये फीचर्स यूजर-एक्सपीरियंस को और ज्यादा स्मार्ट और ऑटोमेटेड बनाते हैं.

सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के लिए Vivo V60e में MediaTek Dimensity 7360-Turbo चिपसेट है और यह Android 15 बेस्ड FuntouchOS 15 के साथ आता है. 12GB तक की RAM और 256GB तक स्टोरेज विकल्प के साथ यह फोन मल्टीटास्किंग और भारी-भरकम ऐप्स के साथ भी स्मूथ एक्सपीरिएंस देने का दावा करता है. कुल मिलाकर, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का मिलना उस यूजर के लिए खास दिखता है जो हर दिन के कामों में तेजी, फोटोग्राफी में डायवर्सिटी और बैटरी बैकअप चाहता है.

किस वैरिएंट की क्या है कीमत?

Vivo V60e की कीमतों को इसलिए सख्ती से रखा गया है कि यह फीचर्स के हिसाब से किफायती लगे: 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, 8GB + 256GB का मॉडल 31,999 रुपये और 12GB + 256GB टॉप वेरिएंट 33,999 रुपये में उपलब्ध है. फोन दो कलर फिनिश में आता है और आधिकारिक Vivo वेबसाइट व अथॉराइज्ड रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है, जिससे लोगों के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- इन 25 क्रिएटर्स को Instagram देगा खास गोल्ड रिंग, स्पेशल प्रोफाइल व्यू, कस्टम लाइक बटन समेत ये पर्क भी शामिल