iOS के लिए WhatsApp ने नया मैसेज ट्रांसलेशन फीचर किया लॉन्च, इन 21 भाषाओं पर करेगा सपोर्ट
व्हाट्सएप ने iOS के लिए नया मैसेज ट्रांसलेशन फीचर लॉन्च किया है. iOS उपयोगकर्ता अब 21 भाषाओं में मैसेज का ट्रांसलेशन कर सकते हैं. यह फीचर ऑटोमेटिक भाषा पहचान के साथ आता है और प्राइवेसी सुनिश्चित करता है. Android पर कुछ भाषाओं में पूरा चैट थ्रेड ट्रांसलेशन भी किया जा सकेगा.
WhatsApp ने हाल ही में घोषणा की है कि वह iOS और Android स्मार्टफोन पर नया Message Translations फीचर लेकर आ रहा है. यह फीचर आखिरकार उन यूजर्स के लिए रोल आउट होना शुरू हो गया है जिनके पास iOS के लिए व्हाट्सएप का लेटेस्ट बिल्ज है. यूजर अब व्हाट्सएप पर 21 भाषाओं में मैसेज को ट्रांसलेट कर सकते हैं. यह अपडेट कुछ यूजर्स के लिए App Store के माध्यम से लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद उपलब्ध है, और आने वाले दिनों में यह और अधिक डिवाइस पर भी उपलब्ध हो सकता है. WhatsApp के अनुसार, यह सुविधा सुरक्षित और तेज ट्रांसलेशन सुनिश्चित करने के लिए Apple के ट्रांसलेशन APIs का उपयोग कर रही है.
यह करना होगा
फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने बताया कि App Store के माध्यम से रोल आउट हो रहे iOS के लेटेस्ट WhatsApp बिल्ड में हाल ही में घोषित मैसेज ट्रांसलेशन फीचर शामिल है. इसका मतलब है कि यूजर्स को WhatsApp iOS 25.28.74 में अपडेट करना होगा जिसके बाद यह फीचर उनके डिवाइस पर एनेबल हो जाएगा. फीचर ट्रैकर के अनुसार, ट्रांसलेशन फ्रेमवर्क मैसेज की भाषा को ऑटोमैटिक रूप से पहचान लेगा जिससे उपयोगकर्ताओं को मैनुअल रूप से हस्तक्षेप करने की आवश्यकता नहीं होगी. अगर ऑटोमैटिक डिटेक्शन गलत हो तो उपयोगकर्ता सही सोर्स भाषा मैन्युअली चुन सकते हैं.
इन भाषाओं में हो सकेगा ट्रांसलेशन
iOS के नवीनतम बिल्ड में उपलब्ध भाषाओं में अरबी, चीनी (मैंडरिन, सिंप्लिफाइड), चीनी (मैंडरिन, ट्रेडिशनल), डच, इंग्लिश (UK), इंग्लिश (US), फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इंडोनेशियाई, इटैलियन, जापानी, कोरियाई, पोलिश, पुर्तगाली (ब्राजील), रूसी, स्पैनिश, थाई, तुर्की, यूक्रेनी और वियतनामी शामिल हैं. इसके लिए उपयोगकर्ता किसी टेक्स्ट मैसेज पर लॉन्ग-प्रेस करें और Translate बटन टैप करना होगा.
प्राइवेसी का ख्याल
कंपनी के अनुसार, Android यूजर पूरे चैट थ्रेड के लिए ऑटोमैटिक ट्रांलेशन एनेबल कर सकते हैं जिससे प्रत्येक मैसेज को अलग से ट्रांसलेट करने की आवश्यकता नहीं होगी. WhatsApp ने बताया कि मैसेज ट्रांसलेशन फीचर उपयोगकर्ता की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. Meta के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म ने स्पष्ट किया कि ट्रांसलेशन on-device किए जाते हैं और WhatsApp किसी भी उपयोगकर्ता की बातचीत तक पहुंच नहीं रखता है.