Samsung के Fold7 और Flip7 फोन्स ने मचाया धमाल, 48 घंटे में मिले 2.1 लाख प्री-ऑर्डर्स; जानें क्या है खास
Samsung ने भारत में अपने सातवीं जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold7 और Galaxy Z Flip7 लॉन्च करने के 48 घंटे के भीतर 2.1 लाख प्री-ऑर्डर हासिल किए हैं. 89,000 रुपये से शुरू होकर 2.11 लाख रुपये तक की कीमत वाले ये Made-in-India फोन्स भारतीय ग्राहकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता बटोर रहे हैं.

Samsung Fold 7 and Flip 7 Pre-Order: सैमसंग ने अपने लेटेस्ट 7th जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के साथ भारतीय बाजार में शानदार शुरुआत की है. कंपनी ने कहा कि Galaxy Z Fold7, Galaxy Z Flip7 और Galaxy Z Flip7 FE को लॉन्च के महज 48 घंटों के भीतर ही 2.1 लाख प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं. यह आंकड़ा भारत में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के प्रति बढ़ती दिलचस्पी को दिखाता है. सैमसंग ने इन फोन्स को 9 जुलाई 2025 को लॉन्च किया था और कीमतें 89,000 रुपये से शुरू होकर 2.11 लाख रुपये तक जाती हैं. कंपनी के मुताबिक, प्री-ऑर्डर का यह रिकॉर्ड लगभग उतना ही है जितना इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy S25 सीरीज के लिए मिला था.
Fold7 और Flip7 की कीमतें
- Galaxy Z Fold7: 1.75 लाख रुपये से 2.11 लाख रुपये
- Galaxy Z Flip7: 1.10 लाख रुपये से 1.22 लाख रुपये
- Galaxy Z Flip7 FE: 89,000 रुपये से 95,999 रुपये
फोन में क्या है खास?
Galaxy Z Fold7 और Flip7 को सैमसंग का अब तक का सबसे एडवांस फोल्डेबल स्मार्टफोन कहा जा रहा है. ये फोन पावरफुल परफॉर्मेंस, शानदार डिस्प्ले और नई AI फीचर्स के साथ आते हैं.
- Galaxy Z Fold7: एक साथ मल्टीटास्किंग और लैपटॉप जैसा एक्सपीरियंस.
- Galaxy Z Flip7: कॉम्पैक्ट डिजाइन और नई AI-बेस्ड फोटो एडिटिंग टूल्स.
कंपनी का क्या कहना है?
सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ जेबी पार्क ने कहा, “Made-in-India फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के लिए रिकॉर्ड प्री-ऑर्डर यह दिखाते हैं कि भारतीय ग्राहक नई टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाते हैं. यह सफलता हमारे बड़े टारगेट- भारत में फोल्डेबल फोन्स को मेनस्ट्रीम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.”
Apple को कड़ी टक्कर
भारत के सुपर-प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट (80,000 रुपये से ऊपर) में सैमसंग का सीधा मुकाबला Apple से है. IDC डेटा के मुताबिक, 2025 की पहली तिमाही में Vivo 19.7 फीसदी मार्केट शेयर के साथ नंबर वन पर था, जबकि Samsung 16.4 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे पायदान पर रहा. फोल्डेबल स्मार्टफोन्स अब सिर्फ प्रीमियम सेगमेंट तक सीमित नहीं रह गए हैं. बेहतर डिजाइन, दमदार बैटरी और AI फीचर्स इन्हें युवाओं के बीच पॉपुलर बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ₹20,000 से कम में Samsung Galaxy F36 5G लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा 50MP कैमरा; जानें डिटेल
Latest Stories

1400 करोड़ के स्टॉक मार्केट स्कैम का हुआ खुलासा, फर्जी कंपनियों के जरिए सैकड़ों को बनाया शिकार; पूर्व बैंक कर्मचारी समेत 4 गिरफ्तार

Oppo K13 5G vs Moto G86 5G: किसकी बैटरी है पावरफुल, गेमिंग के लिए कौन है दमदार; खरीदने से पहले जान लें कौन सा है बेस्ट

₹20,000 से कम में Samsung Galaxy F36 5G लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा 50MP कैमरा; जानें डिटेल
