₹20,000 से कम में Samsung Galaxy F36 5G लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा 50MP कैमरा; जानें डिटेल

सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy F36 5G लॉन्च किया है. 17,499 रुपये की शुरुआती कीमत वाले इस फोन में 120Hz Super AMOLED डिस्प्ले, Exynos 1380 प्रोसेसर, 50MP OIS कैमरा और AI फीचर्स दिए गए हैं. जानें कब से शुरू होगी बिक्री.

सैमसंग का नया फोन हुआ लॉन्च Image Credit: @samsung.in

Samsung F36 5G Launched in India: सैमसंग ने भारत में अपने F-सीरीज पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Galaxy F36 5G लॉन्च कर दिया है. यह फोन खासतौर पर उन लोगों के लिए लाया गया है, जो 20,000 रुपये से कम बजट में एक प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन चाहते हैं. कंपनी ने इसमें शानदार डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और लेटेस्ट AI फीचर्स दिए हैं, जो इसे मिड-रेंज सेगमेंट में बेहद खास बनाते हैं. आइए सैमसंग F36 5G के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • डिस्प्ले- Galaxy F36 5G में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus+ का इस्तेमाल किया गया है.
  • प्रोसेसर- फोन में Samsung का Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ Mali-G68 MP5 GPU ग्राफिक्स के लिए मौजूद है. बेहतर परफॉर्मेंस और हीट मैनेजमेंट के लिए इसमें Vapour Chamber Cooling System भी दिया गया है.
  • कैमरा सेटअप- Galaxy F36 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. 50MP का मेन कैमरा (OIS सपोर्ट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग), 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा. इससे इतर, सैमसंग ने फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा भी दिया है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.
  • सॉफ्टवेयर और बैटरी- फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 पर चलता है. कंपनी ने इसमें 6 साल तक Android अपडेट्स और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
  • AI फीचर्स का दम- Samsung ने इस फोन में कई नए और शानदार AI टूल्स दिए हैं जैसे- गूगल सर्किल टू सर्च, जेमिनी लाइव, एआई एडिट सजेशन, ऑब्जेक्ट इरेजर, ईमेज क्लिपर. इन टूल्स से यूजर्स की प्रोडक्टिविटी और फोटो एडिटिंग का एक्सपीरिएंस और बेहतर होगा. सैमसंग इस लॉन्च के साथ भारत के मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहता है.

कितनी है कीमत और वेरिएंट?

Samsung Galaxy F36 5G दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा.

  • 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है.
  • 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है.

यह स्मार्टफोन 29 जुलाई दोपहर 12 बजे से Flipkart और सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर खरीदा जा सकेगा. इसे तीन आकर्षक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है- कोरल रेड, लक्ज वॉलेट और ओनिक्स ब्लैक.

ये भी पढ़ें- इस नए वनप्लस टैबलेट की बिक्री भारत में सितंबर में होगी शुरू, 12140 mAH बैटरी समेत इन कमाल के फीचर्स से है लैस