इस नए वनप्लस टैबलेट की बिक्री भारत में सितंबर में होगी शुरू, 12140 mAH बैटरी समेत इन कमाल के फीचर्स से है लैस
OnePlus ने हाल ही में 5 जून को दुनिया भर में टैबलेट लॉन्च किया था. इसका नाम वनप्लस पैड 3 है. भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी अभी नहीं दी गई है.यह टैबलेट शानदार हार्डवेयर के साथ हाई-परफॉर्मेंस डिवाइस है. ऐसे में आइए जानते है कि भारत में ये बिक्री के लिए कब से उपलब्ध होगा.

OnePlus Tab: OnePlus ने हाल ही में 5 जून को दुनिया भर में टैबलेट लॉन्च किया था. इसका नाम वनप्लस पैड 3 है. भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन अमेरिका में इसकी कीमत $699 (लगभग 60,000 रुपये) है. भारत में भी इसकी कीमत इसी रेंज में हो सकती है. यह टैबलेट शानदार हार्डवेयर के साथ हाई-परफॉर्मेंस डिवाइस है. ऐसे में आइए जानते है कि भारत में ये बिक्री के लिए कब से उपलब्ध होगा.
वनप्लस पैड 3 भारत में सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कीमत की जानकारी लॉन्च के करीब दी जाएगी. यह टैबलेट प्रीमियम सेगमेंट में आएगा और अपनी शानदार खासियतों के साथ दमदार ऑप्शन होगा. लॉन्च के समय प्री-ऑर्डर ऑफर, डिस्काउंट, या स्टाइलो 2 और कीबोर्ड के साथ स्पेशल बंडल मिल सकते हैं.
वनप्लस पैड 3 की खासियतें
यह टैबलेट 13.2 इंच की LCD स्क्रीन के साथ आता है, जिसकी रिजॉल्यूशन 3.4K (2,400×3,392 पिक्सल) है. स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जो स्मूथ और रंगीन व्यू देती है. इसकी ब्राइटनेस 600 निट्स तक है, यानी धूप में भी स्क्रीन साफ दिखती है. यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से पावर लेता है, जिसमें 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज है. इससे मल्टीटास्किंग और तेजी से काम करना आसान है.
कैमरा
टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए अच्छा है. इसमें 8 स्पीकर और 2 माइक्रोफोन हैं, जो शानदार साउंड देते हैं. यह एंड्रॉयड 15 पर आधारित ऑक्सीजनOS 15 पर चलता है और ओपन कैनवस फीचर के साथ मल्टीटास्किंग को सपोर्ट करता है.
बैटरी
वनप्लस पैड 3 में 12,140mAh की बैटरी है. यह 80W सुपरVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इससे टैबलेट जल्दी चार्ज हो जाता है और लंबे समय तक चलता है. यह वनप्लस स्टाइलो 2 और स्मार्ट कीबोर्ड के साथ काम करता है, लेकिन ये अलग से खरीदने होंगे. यह टैबलेट दो रंगों में आएगा. पहला फ्रॉस्टेड सिल्वर और दूसरा स्टॉर्म ब्लू. भारत में यह 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज के ऑप्शन में मिलेगा.
यह भी पढ़ें: दिवालिया घोषित होने से बाल-बाल बची अनिल अंबानी की ये कंपनी, NCLAT ने पलटा फैसला; फोकस में रखें शेयर
Latest Stories

Oppo K13 5G vs Moto G86 5G: किसकी बैटरी है पावरफुल, गेमिंग के लिए कौन है दमदार; खरीदने से पहले जान लें कौन सा है बेस्ट

₹20,000 से कम में Samsung Galaxy F36 5G लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा 50MP कैमरा; जानें डिटेल

हैदराबाद में फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स के जरिए दो बुजुर्ग व्यक्तियों से ठगे 1.18 करोड़ रुपये, ऐसे रखें खुद को सेफ
