iPhone एक्सपोर्ट करने में भारत का दबदबा, 6 महीने में ₹88,730 करोड़ के स्मार्टफोन विदेश भेजकर बनाया रिकॉर्ड

भारत ने स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है. एप्पल ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में भारत से लगभग 10 अरब डॉलर यानी करीब ₹88,730 करोड़ के iPhone एक्सपोर्ट किए हैं. इस अवधि में अब तक अकेले अमेरिका को 8.43 अरब डॉलर के iPhone एक्सपोर्ट किये जा चुके है.

iPhone Image Credit: iPhone

भारत ने स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है. भारत से एप्पल के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट पर अपना दबदबा दिखाया है. एप्पल (Apple) ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में भारत से लगभग 10 अरब डॉलर (करीब ₹88,730 करोड़) के iPhone एक्सपोर्ट किए हैं. यह पिछले साल की इसी अवधि के $5.71 अरब की तुलना में 75% की बड़ी बढ़ोतरी है. केवल सितंबर महीने में ही एप्पल ने $1.25 अरब मूल्य के iPhone विदेशों को भेजे हैं जो पिछले साल के $490 मिलियन की तुलना में 155% की छलांग को दिखाता है. अगस्त और सितंबर iPhone एक्सपोर्ट के लिहाज से धीमे महीने होते हैं क्योंकि इस दौरान लोग नए मॉडल का इंतजार करते हैं. इसके बावजूद, इस बार घरेलू स्तर पर iPhone 17 सीरीज की भारी मांग के बीच भी एक्सपोर्ट में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है.

अकेले अमेरिका को $8.43 बिलियन के iPhone हुए एक्सपोर्ट

एक उद्योग विशेषज्ञ ने ET को बताया कि वर्तमान रफ्तार को देखते हुए Apple पिछले साल के प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट आंकड़ों को पार कर सकता है. हालांकि यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार वार्ताओं और अमेरिका की सेमीकंडक्टर टैरिफ नीति पर भी निर्भर करेगा. फिलहाल अमेरिका द्वारा भारत से आने वाले स्मार्टफोन्स, कंप्यूटर्स और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को 50% टैरिफ से छूट दी गई है. अमेरिका, भारत से होने वाले स्मार्टफोन एक्सपोर्ट का सबसे बड़ा बाजार बना हुआ है. इस साल अप्रैल से अगस्त तक अमेरिका को $8.43 बिलियन केiPhone एक्सपोर्ट किये जा चुके है.

भारत में हैं 5 iPhone फैक्ट्रियां

एप्पल की ओर से एक्सपोर्ट डेटा पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन सरकार को कंपनियों द्वारा दी जाने वाली नियमित रिपोर्ट में बताया गया है कि यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से 2 नई फैक्ट्रियों के शुरु होने से हुई है. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का होसुर प्लांट और फॉक्सकॉन का बेंगलुरु यूनिट शुरु होने से अब भारत में कुल 5 iPhone फैक्ट्रियां हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, FY25 में एप्पल ने अपने वेंडर्स के माध्यम से करीब $22 अरब मूल्य के iPhones का प्रोडक्शन किया. इनमें से लगभग 80% यानी $17.5 अरब के iPhones एक्सपोर्ट किए गए. भारत में iPhone प्रोडक्शन FY22 के $2 अरब से बढ़कर FY25 में $22 अरब तक पहुंच गया है. यह आंकड़ा मार्च 2026 तक और बढ़ने की उम्मीद है लेकिन अमेरिका में संभावित टैरिफ और व्यापार प्रतिबंध एक्सपोर्ट पर असर डाल सकते हैं.

भारत में iPhone को प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट

वित्त वर्ष (FY)उत्पादन (Production)iPhone निर्यात (Exports)
FY22$2 बिलियन
FY23$1.7 बिलियन
FY24$4.3 बिलियन
FY25$22 बिलियन$5.7 बिलियन
FY26 (अनुमान)$10 बिलियन