Google I/O 2025: गूगल ने खोला AI का पिटारा, भाषा अब बाधा नहीं, कोडिंग, म्यूजिक सब बनाएगा Gemini
गूगल ने अपने वार्षिक डेवलपर सम्मेलन Google I/O 2025 में AI का पिटारा खोल दिया है. एक तरफ जहां गूगल मीट में लाइव ट्रांसलेशन के जरिये भाषा की बाधा को खत्म करने का दावा किया गया है. वहीं, एजेंटिक AI के जरिये कोडिंग से लेकर म्यूजिक तक बनाने की क्षमता हासिल किए जाने का दावा किया गया है.

Google I/O 2025 के दौरान कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने अपनी कीनोट स्पीच के दौरान कई ऐसे अपडेट का ऐलान किया है, जो आने वाले दिनों में एंड्रॉइड फोन की दुनिया में बड़े बदलाव ला सकते हैं. खासतौर पर गूगल सर्च, जीमेल और क्रोम में कई बड़े बदलावों का ऐलान किया गया है. मोटे तौर पर पिचाई के कीनोट स्पीच का लब्बोलुआब यही है कि एंड्रॉइड हो या गूगल का कोई भी प्रॉडक्ट अब आपको हर जगह AI का इस्तेमाल होता दिखेगा. गूगल का AI मॉडल को इमेज बनाने, एक्शन लेने और कोड लिखने जैसे तमाम काम करेगा.
Google I/O 2025 के एक तरह से आने वाले साल में Google की तरफ से आने वाले कुछ बड़े बदलावों की झलकियां हैं. मसलन अब दुनिया के अलग-अलग कोनों में बैठे लोग अपनी-अपनी भाषा में बात करेंगे, लेकिन सामने बैठे शख्स को संदेश उसकी भाषा में पहुंच जाएगा. इसके अलावा गूगल का स्मार्ट ग्लास अब पारंपरिक चश्मा बनाने वाली कंपनियों के साथ साझेदारी में बनाया जाएगा.
ये हैं अब तक के सबसे बड़े अपडेट
- Google सर्च में रियल-टाइम AI कैमरा शेयरिंग का फीचर ला रहा है
- Google ने वर्चुअल मीटिंग को कम उबाऊ बनाने का तरीका खोजने का दावा किया है
- AI मोड को Google सर्च का भविष्य बताया गया है
- Android XR को Warby Parker और Gentle Monster जैसे स्टाइलिश पार्टनर मिल रहे हैं
- Google का यूनिवर्सल AI असिस्टेंट प्रोटोटाइप अब आम लोगों के लिए हाजिर होने वाला है
- Google Chrome आपके खराब पासवर्ड को अपने आप बदल सकेगा
- Gmail का स्मार्ट रिप्लाई आपके इनबॉक्स और ड्राइव से कंटेक्स्ट समझने के लिए AI इस्तेमाल करेगा
- Google I/O 2025 में इसका AI मॉड्यूल केंद्र में है जेमिनी
20 डॉलर में मिलेगा AI PRO
गूगल ने अपने Gemini AI के प्रीमियम वर्जन को Google AI Pro के नाम से लॉन्च किया है. इसका मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान 20 डॉलर से शुरू होता है. गूगल का दावा है कि इसके जरिये आप जेमिनि एआई के सभी प्रीमियम फीचर्स को इस्तेमाल कर पाएंगे. यह अब पहले से ज्यादा दमदार और प्रभावी हो गया है.
क्या बोले पिचाई
कीनोट स्पीच के दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि एआई की वजह से अवसरों की भरमार है. यह डेवलपर्स, टेक्नोलॉजी बनाने वाले, समस्या के समाधान खोजने वाले लोगों की दिशा पर तय करेगा कि वे इसका कैसा इस्तेमाल करते हैं और किस तरह इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाते हैं.
Latest Stories

Telegram का ऐलान, WhatsApp की ये बात बताओ और 2.72 लाख रुपये का इनाम पाओ; जानें क्या है पूरा मामला

Bitcoin Whitepaper: इस दस्तावेज में छिपे हैं दुनिया की सबसे कीमती क्रिप्टोकरेंसी के राज, जानें क्यों है यह खास

क्या है e-Zero FIR? 10 लाख प्लस के साइबर फ्रॉड पर सीधे पुलिस लेगी एक्शन, बस आपको करना होगा ये काम
