लंदन स्टॉक एक्सचेंज में 24 घंटे ट्रेडिंग की तैयारी! छोटे निवेशकों की बढ़ती मांग बनी वजह

लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप (LSEG) 24 घंटे ट्रेडिंग शुरू करने पर विचार कर रहा है. इसकी वजह खुदरा निवेशकों की बढ़ती मांग है, जो अब मोबाइल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए कभी भी ट्रेड करना चाहते हैं. अमेरिका के कई बड़े एक्सचेंज भी अपने ट्रेडिंग समय बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं.

लंदन स्टॉक एक्सचेंज

London Stock Exchange: लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप (LSEG) अब दिन-रात यानी 24 घंटे ट्रेडिंग शुरू करने पर विचार कर रहा है. Financial Times की रिपोर्ट के मुताबिक, यह चर्चा फिलहाल शुरुआती लेवल पर है. LSEG यह फैसला खुदरा यानी छोटे निवेशकों की मांग को देखते हुए ले सकती है. आज की तारीख में बड़ी संख्या में लोग मोबाइल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं. ऐसे में वे चाहते हैं कि बाजार सीमित समय के बजाय पूरे दिन खुला रहे, ताकि वे अपने समय के अनुसार निवेश कर सकें.

हालांकि LSEG इस बात पर गौर कर रहा है कि तकनीकी तौर पर इसे कैसे मुमकिन बनाया जा सकता है, इससे जुड़ी चुनौतियां क्या होंगी.

दूसरे एक्सचेंज भी कर रहे हैं विचार

यह बदलाव सिर्फ लंदन तक सीमित नहीं है. दुनियाभर के बड़े-बड़े स्टॉक एक्सचेंज भी इसी दिशा में सोच रहे हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE), नैस्डैक और Cboe (Chicago Board Options Exchange) ग्लोबल मार्केट्स ने हाल ही में अपने ट्रेडिंग समय बढ़ाने के लिए आवेदन दिए हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि अब ज्यादातर निवेशक स्मार्टफोन से ट्रेडिंग कर रहे हैं. ऐसे में पारंपरिक ऑफिस टाइम के बाहर भी बाजार तक पहुंच की जरूरत महसूस की जा रही है. ऐसे में अगर लंदन स्टॉक एक्सचेंज यह सुविधा शुरू करता है, तो दुनियाभर के निवेशक किसी भी समय बाजार में हिस्सेदारी ले सकेंगे. इससे बाजार में पैसों का फ्लो बढ़ेगा और निवेशकों की भागीदारी भी ज्यादा होगी.

इसे भी पढ़ें- Polycab के दमदार Q1 नतीजों के बाद Equirus ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, साथ में बताया रिस्क फैक्टर; जानें डिटेल में

कुल मिलाकर क्या बदलेगा?

अगर यह फैसला लागू होता है, तो लंदन पहला ऐसा बड़ा एक्सचेंज बन सकता है, जो 24 घंटे ट्रेडिंग की सुविधा देगा. इससे निवेशकों को न सिर्फ सुविधा मिलेगा, बल्कि यह कदम ग्लोबल लेवल पर शेयर बाजार की दिशा को भी बदल सकता है.
अब सबकी नजर इस बात पर है कि यह प्रयोग लंदन से शुरू होता है या अमेरिका बाजी मार लेता है.

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 1 साल में 58% तक घटाया कर्ज! इन 4 कंपनियों को रडार में रख सकते हैं निवेशक; 108% तक का रिटर्न