Jane Street से सेबी ने हटाया बैन, दोबारा कर सकेगी कारोबार, लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग पर रोक जारी
भारतीय शेयर बाजार में अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त करने और मुनाफे कमाने को लेकर जेन स्ट्रीट पर सेबी ने जो बैन लगाया था, आखिरकार वो हटा लिया गया है. सेबी ने जेन स्ट्रीट को राहत देते हुए उसे दोबारा ट्रेडिंग शुरू करने की अनुमति दे दी है.

Jane Street trading restart: निफ्टी और बैंक निफ्टी इंडेक्स में हेरफेर के आरोप में SEBI ने जेन स्ट्रीट पर भारतीय शेयर बाजार में खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी थी. मगर अब जेन स्ट्रीट को इस मामले में बड़ी राहत मिली है. बाजार नियामक सेबी ने अमेरिकी हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट को ₹4,840 करोड़ (लगभग $567 मिलियन) जमा करने के बाद भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सेबी ने शुक्रवार को जेन स्ट्रीट को एक ईमेल भेजकर बताया कि इस राशि के जमा होने के बाद अंतरिम आदेश की पाबंदियां अब लागू नहीं रहेंगी. यानी जेन स्ट्रीट दोबारा ट्रेडिंग कर सकेगी. हालांकि रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि जेन स्ट्रीट को यह मंजूरी शर्तो के साथ मिली है, लिहाजा सेबी ने अभी भी उस पर ऑप्शंस में ट्रेडिंग पर रोक लगा रखी है. बता दें कंपनी ने पिछले हफ्ते ₹4,843.57 करोड़ की राशि एक एस्क्रो खाते में जमा की थी. रिपोर्ट के मुताबिक सेबी ने अपने बयान में कहा है कि जेन स्ट्रीट ने अनुरोध किया था कि इस एस्क्रो खाते के क्रिएशन के बाद अंतरिम आदेश की कुछ शर्तों को हटाया जाए और इस सिलसिले में विशेष निर्देश जारी किए जाए.
क्यों लगी थी जेन स्ट्रीट पर पाबंदी?
इस महीने की शुरुआत में, 3 जुलाई 2025 को सेबी ने जेन स्ट्रीट पर निफ्टी और बैंक निफ्टी इंडेक्स में हेरफेर के आरोप में भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग पर रोक लगा दी थी. सेबी का आरोप था कि जेन स्ट्रीट ने बैंक निफ्टी इंडेक्स के कंपोनेंट शेयरों और फ्यूचर्स में भारी खरीदारी कर इंडेक्स को गलत तरीके से ऊपर उठाया है. साथ ही, उस दौरान इंडेक्स ऑप्शंस में बड़ी शॉर्ट पोजीशंस बनाईं, जिन्हें दिन के आखिर में एग्जीक्यूट किया गया. इससे जेन स्ट्रीट ने कथित तौर पर ₹4,843 करोड़ का अवैध मुनाफा कमाया है, जिसे सेबी ने जब्त करने का आदेश दिया था. सेबी ने यह भी संकेत दिया था कि वह जेन स्ट्रीट की गतिविधियों की जांच को दूसरे एक्सचेंजों और इंडेक्स तक ले जा सकती है. आरोप है कि जनवरी 2023 से मार्च 2025 के बीच, जेन स्ट्रीट ने भारतीय बाजारों में कुल ₹36,502 करोड़ का मुनाफा कमाया हैं, जिसमें से ₹43,289 करोड़ महज इंडेक्स ऑप्शंस से आए हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के ‘वॉरेन बफे’ ने इस स्मॉल कैप में लगाया दांव, 2.5% खरीदी हिस्सेदारी, Q1 नतीजों से पहले रॉकेट हुआ स्टॉक
सेबी ने दी थी ये सफाई
जेन स्ट्रीट ने सेबी के आरोपों को खारिज कर दिया था. कंपनी का कहना है उनकी ट्रेडिंग “बेसिक इंडेक्स आर्बिट्रेज” थी, और वे सेबी के आदेश को सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल में चुनौती देने की योजना बना रहे हैं. बता दें सेबी ने फर्म को 21 दिनों के भीतर जवाब देने या आपत्ति दर्ज करने का समय दिया है.
Latest Stories

बजाज फाइनेंस के MD अनूप साहा ने दिया इस्तीफा, एमडी के रूप में लौटे राजीव जैन

Crypto Thefts 2025: इस साल 2.17 अरब डॉलर की क्रिप्टो चोरी, जानें किसे लगी सबसे बड़ी चपत?

EPFO ने बनाया रिकॉर्ड… मई में जोड़े 20.06 लाख सदस्य, युवा और महिलाओं का दबदबा
