आपके नाम पर फर्जी लोन तो नहीं! PAN CARD खोल देगा पूरी कुंडली, ऑनलाइन ऐसे करें चेक

हाल के दिनों में पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल से फेक लोन लेने की घटनाएं बढ़ी हैं. पैन कार्ड होल्डर की अनुमति के बिना ही उनके कार्ड पर लोन इश्यू करा लिया जाता है. जिससे वित्तीय नुकसान और क्रेडिट प्रोफाइल खराब होने का खतरा है. यदि लोन चुकता ना हुआ, तो बैंक एजेंट आपके दरवाजे तक पहुंच सकते हैं. समय-समय पर अपने पैन कार्ड पर एक्टिव लोन की जांच और सतर्कता आपको धोखाधड़ी से बचा सकती है. कैसे करें एक्टिव लोन की जांच और कहां करें शिकायत जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Loan Status By PAN card Image Credit: Canva/ Money9

Loan Status Check By PAN card: हाल के दिनों में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें लोगों के पैन कार्ड का उपयोग उनकी जानकारी के बिना लोन लेने के लिए किया गया है. ऐसे मामलों में ना केवल वित्तीय नुकसान हो सकता है, बल्कि क्रेडिट प्रोफाइल भी खराब हो सकता है. साथ ही, यदि लोन लेने वाला व्यक्ति उसका भुगतान नहीं करता, तो बैंक या एनबीएफसी अपने एजेंटों को आपके घर तक भेज सकते हैं. इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने पैन कार्ड पर जारी हुए लोन की जानकारी रखें. साथ ही, धोखाधड़ी होने से पहले ही सतर्क हो जाएं ताकि किसी भी धोखाधड़ी की शुरुआत से ही बचाव संभव हो सके. यदि किसी ने आपके पैन कार्ड पर आपकी जानकारी के बिना लोन लिया है, तो उसकी शिकायत कैसे करें?

इन तरीकों से जांचें एक्टिव लोन

पैन कार्ड का उपयोग करके एक्टिव लोन की स्थिति जानने के लिए कई आसान और भरोसेमंद तरीके उपलब्ध हैं. इन तरीकों से आप आसानी से अपनी लोन स्थिति पर नजर रख सकते हैं.

  • आप एक्सपेरियन (Experian), सिबिल (CIBIL), या इक्विफैक्स (Equifax) जैसे क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाकर पैन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, और अन्य डिटेल्स दर्ज करके क्रेडिट रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें सभी एक्टिव लोन और बकाया राशि की जानकारी होती है.
  • अपने बैंक की नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप के माध्यम से पैन कार्ड के साथ लोन स्थिति चेक कर सकते हैं.
  • लोन देने वाले बैंक और एनबीएफसी की वेबसाइट या ऐप पर पैन नंबर से लॉगिन करके लोन डिटेल्स की जांच कर सकते हैं.
  • कुछ बैंक और क्रेडिट ब्यूरो SMS या कॉल के जरिए पैन नंबर के साथ लोन स्टेटस मुहैया करता हैं.

यह भी पढ़ें: इन 5 तरीकों से सुधारें अपना CIBIL Score, एक साल से कम समय में आने लगेंगे लोन के ऑफर!

क्रेडिट स्कोर से एक्टिव लोन जांचे

  • सिबिल की वेबसाइट (www.cibil.com) पर जाएं और Get Your CIBIL Score सलेक्ट करें.
  • पैन नंबर, जन्मतिथि, नाम, और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जैसे आवश्यक डिटेल्स भरें.
  • यदि आपके पास खाता नहीं है, तो रजिस्टर करें; नहीं तो, मौजूदा क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें.
  • सिबिल स्कोर के साथ क्रेडिट रिपोर्ट डाउनलोड करें, जिसमें सभी एक्टिव लोन, बकाया राशि, और EMI की डिटेल्स होगी.
  • क्रेडिट रिपोर्ट में Accounts सेक्शन देखें, जहां आपके पैन कार्ड से जुड़े सभी एक्टिव लोन और उनकी स्थिति (स्वीकृत, बकाया, डिफॉल्ट आदि) दिखाई देंगी.
  • संदिग्ध गतिविधियों या अनधिकृत लोन की जांच के लिए समय-समय पर सिबिल स्कोर और क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें.

Experian से एक्टिव लोन ऐसे जांचे

  • आधिकारिक एक्सपेरियन पोर्टल पर जाएं.
  • अपना पैन नंबर, जन्मतिथि, और OTP वेरिफिकेशन पूरा करें.
  • तुरंत अपनी एक्सपेरियन स्कोर और क्रेडिट रिपोर्ट देखें, जिसमें सक्रिय लोन, लेंडर, पुनर्भुगतान समयसीमा, और डिफॉल्ट (यदि कोई हो) शामिल होता है.

कैसे करें शिकायत?

सबसे पहले आप उस बैंक या फाइनेंस कंपनी को लिखित शिकायत (ईमेल या लिखित आवेदन) भेजें जहां लोन लिया गया है. शिकायत में यह स्पष्ट रूप से लिखें कि आपने ना तो लोन लिया है और ना ही कोई KYC प्रक्रिया की है. उनसे KYC डॉक्यूमेंट, आवेदन, हस्ताक्षर आदि की कॉपी उपलब्ध कराने के लिए कहें. आप साइबर क्राइम पोर्टल National Cybercrime Reporting Portal पर भी ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं. TIN‑NSDL (या Protean eGov) की Customer Care → Complaints/Queries सेवा पर जाकर PAN की misuse की शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Credit Score और Credit Report में क्या होता है अंतर, लोन लेने से पहले जान लें फर्क