MG M9 भारत में लॉन्च, 548 किलोमीटर की रेंज का दावा; कीमत 69.90 लाख रुपये से शुरू
MG मोटर इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, MGM9 को भारत में लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 69.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. MG M9 को सेमी नॉक्ड डाउन (SKD) तरीके से भारत में असेंबल किया गया है. इससे इसकी कीमत को कम रखने में मदद मिली. अगर यह पूरी तरह आयात की जाती, तो कीमत और ज्यादा होती.

MG M9 Launched in India: MG मोटर इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, MGM9 को भारत में लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 69.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह MG की सबसे महंगी गाड़ी है और इसे कंपनी के नए लग्जरी शोरूम MG सिलेक्ट के जरिए बेचा जाएगा. इन शोरूम्स की शुरुआत मुंबई और नई दिल्ली जैसे शहरों में होगी. आप इस कार को 1 लाख रुपये की टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं, और इसकी डिलीवरी 10 अगस्त 2025 से शुरू होगी. कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज में 548 किलोमीटर तक चल सकती है.
इनसे है टक्कर
MG M9 को सेमी नॉक्ड डाउन (SKD) तरीके से भारत में असेंबल किया गया है. इससे इसकी कीमत को कम रखने में मदद मिली. अगर यह पूरी तरह आयात की जाती, तो कीमत और ज्यादा होती. यह कार सीधे तौर पर किसी इलेक्ट्रिक कार से मुकाबला नहीं करती, लेकिन किया कार्निवल (63.91 लाख), टोयोटा वेलफायर (1.22-1.32 करोड़), और लेक्सस एलएम (2.10-2.62 करोड़) जैसी लग्जरी एमपीवी से टक्कर लेती है. हालांकि, ये सभी पेट्रोल या हाइब्रिड गाड़ियां हैं, जबकि M9 पूरी तरह इलेक्ट्रिक है.

ये फिचर्स है शामिल
M9 का डिजाइन आकर्षक है. इसमें आगे की तरफ एलईडी लाइट्स और क्रोम डिजाइन है. साइड में 19-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और पीछे कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप हैं. यह इसे मॉडर्न लुक देते हैं. इसके अंदर ब्लैक-एंड-टैन थीम है. डैशबोर्ड पर 12.3-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले है. दूसरी पंक्ति की सीटें 16-वे एडजस्टेबल ओटोमन सीट्स हैं, जिनमें हीटिंग, वेंटिलेशन, और मसाज फंक्शन हैं. ये सीटें पूरी तरह लेट होकर बेड जैसी बन सकती हैं. बॉस मोड से पीछे बैठा व्यक्ति सामने की सीट को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से एडजस्ट कर सकता है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 13-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और 55-लीटर फ्रंक (सामने का स्टोरेज) भी है.

सेफ्टी और टेक्नोलॉजी
इसमें 7 एयरबैग्, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर्स हैं. यह यूरो एनसीएपी और एएनसीएपी में 5-स्टार रेटिंग पा चुकी है. M9 में 90 kWh बैटरी और 242 bhp वाला मोटर है. यह 350 Nm टॉर्क देता है और 160 kW फास्ट चार्जिंग से 90 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है.

ये भी पढ़े: कम्युनिस्ट देश वियतनाम से Vinfast का सरप्राइज, भारत में एंट्री से TATA-Mahindra के लिए कितना बड़ा खतरा
Latest Stories

कार से लंबी यात्रा के दौरान बच्चे नहीं करेंगे परेशान, सफर के दौरान ऐसे रखें खास ख्याल

कम्युनिस्ट देश वियतनाम से Vinfast का सरप्राइज, भारत में एंट्री से TATA-Mahindra के लिए कितना बड़ा खतरा

घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में बढ़ाएं अपनी गाड़ी का माइलेज, ये है आसान तरीका; जानें स्टेप बाय स्टेप
