जून में 8 कोर सेक्टर्स की ग्रोथ में गिरावट, कोयला, क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस के प्रोडक्शन में आई कमी

India Core Sector Growth: समीक्षाधीन महीने के दौरान विस्तार मई की तुलना में थोड़ा अधिक है, जब इन क्षेत्रों में 1.2 फीसदी की वृद्धि हुई थी. यह लगातार तीसरा महीना है जब 8 प्रमुख उद्योगों की ग्रोथ दर 2 फीसदी से कम रही है. ये औद्योगिक उत्पादन इंडेक्स (IIP) में 40 फीसदी का योगदान देते हैं.

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर ग्रोथ रेट. Image Credit: Getty image

India Core Sector Growth: भारत के 8 प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की ग्रोथ रेट में जून 2025 में गिरावट आई है. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के 8 प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की वृद्धि दर जून 2025 में घटकर 1.7 फीसदी रह गई, जो पिछले वर्ष इसी महीने में 5 फीसदी रही थी. समीक्षाधीन महीने के दौरान विस्तार मई की तुलना में थोड़ा अधिक है, जब इन क्षेत्रों में 1.2 फीसदी की वृद्धि हुई थी. 5 प्रमुख सेक्टर्स – कोयला, क्रूड ऑयल, नेचुरल गैस, उर्वरक और बिजली के उत्पादन में जून में नेगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई.

इन सेक्टर्स में पॉजिटिव ग्रोथ

हालांकि, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स (3.4 फीसदी), स्टील (9.3 फीसदी) और सीमेंट (9.2 फीसदी) के उत्पादन में पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज गई. इस वित्तीय वर्ष अप्रैल-जून के दौरान, 8 सेक्टरों में 1.3 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में यह 6.2 फीसदी थी.

इन सेक्टर्स में गिरावट

जून में कोयला उत्पादन में 6.8 फीसदी की गिरावट आई, जबकि कच्चे तेल के उत्पादन में 1.2 फीसदी की गिरावट आई. जून में नेचुरल गैस और उर्वरक उत्पादन में क्रमशः 2.8 फीसदी और 1.2 फीसदी की गिरावट आई. जून में बिजली उत्पादन में वर्ष-दर-वर्ष 2.8 फीसदी की गिरावट आई.

IIP में इन सेक्टर्स की हिस्सेदारी

यह लगातार तीसरा महीना है जब 8 प्रमुख उद्योगों- कोयला, क्रूड ऑयल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, फर्टिलाइजर, स्टील, सीमेंट और बिजली की ग्रोथ दर 2 फीसदी से कम रही है. ये सेक्टर सामूहिक रूप से औद्योगिक उत्पादन इंडेक्स (IIP) में 40 फीसदी का योगदान देते हैं, जिससे इनका प्रदर्शन आर्थिक गति का एक प्रमुख संकेतक बन जाता है.

चालू वित्त वर्ष (2025-26) की अप्रैल-जून अवधि में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 1.3 फीसदी रही है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 6.2 फीसदी रही थी.

क्यों आई ग्रोथ में गिरावट?

जून 2025 में कोर सेक्टर की धीमी वृद्धि का विश्लेषण करते हुए, आईसीआरए लिमिटेड की चीफ इकोनॉमिस्ट अदिति नायर ने कहा- ‘हालांकि कोर उत्पादन में साल-दर-साल (YoY) वृद्धि मई 2025 के 1.2% से जून 2025 में 1.7% तक थोड़ी सुधरी, लेकिन यह निश्चित रूप से धीमी रही. 8 में से 5 सेक्टर्स ने इस महीने अपने उत्पादन में कॉन्ट्रैक्शन दर्ज किया.

जहां एलिवेटेड बेस ने कोयला उत्पादन पर दबाव डाला, वहीं जून 2025 के उत्तरार्ध में अधिक बारिश ने बिजली उत्पादन को प्रभावित किया. उत्साहजनक रूप से सीमेंट और स्टील क्षेत्रों का उत्पादन जून 2025 में 9.2-9.3% की मज़बूत वृद्धि के साथ बढ़ा, हालांकि पूर्व के मामले में इसे अनुकूल आधार का समर्थन प्राप्त था.

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में इन सेक्टर्स की वॉल्यूम में वृद्धि काफी अच्छी रही है, जिसका अर्थ है कि निर्माण क्षेत्र वर्ष 2025 में एक मजबूत जीवीए वृद्धि दर्ज करने के लिए तैयार है. कोर उत्पादन में धीमी ग्रोथ को देखते हुए, आईसीआरए को उम्मीद है कि जून 2025 में आईआईपी वृद्धि दर 1.5-2.5% रहेगी.

यह भी पढ़ें: कार से लंबी यात्रा के दौरान बच्चे नहीं करेंगे परेशान, सफर के दौरान ऐसे रखें खास ख्याल