IRCON के शेयरों ने किया कमाल, आया बड़ा अपडेट, क्या फिर लौटेगी रौनक?
एक लंबी गिरावट के बाद IRCON International के शेयरों पर एक नया बड़ा अपडेट निकल के आया है, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. यह तेजी तब आई जब बाजार में गिरावट देखी गई थी, क्योंकि शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में बिकवाली थी.

IRCON International Share Price: रेलवे से जुड़ी कंपनी IRCON International के शेयरों में आज यानी सोमवार, 21 जुलाई को सुबह के कारोबार में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली. यह बढ़त ऐसे समय में आई है जब भारतीय शेयर बाजार कमजोर स्थिति में था. शेयर ने एक लंबी गिरावट झेली है. 336 रुपये के हाई बनाने के बाद से ही इसमें गिरावट देखने को मिली. शेयर अपने एक साल के हाई से 41 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. अब देखना होगा कि क्या इस ऑर्डर से शेयर में कैसी रिकवरी आती है?
शेयर में तेजी की वजह क्या है?
IRCON के शेयरों में उछाल की मुख्य वजह कंपनी को मिले कुछ नए प्रोजेक्ट्स हैं. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने ऐलान किया कि उसे RVNL की तरफ से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट के लिए IRCON ने JPWIPL कंपनी के साथ जॉइंट वेंचर में बोली लगाई थी, जिसमें IRCON की हिस्सेदारी 70 फीसदी और JPWIPL की 30 फीसदी है. यह प्रोजेक्ट करीब 756 करोड़ रुपये का है, जिसमें से IRCON को 529 करोड़ रुपये का काम मिलेगा. इसमें सड़क बनाने, छोटे पुल, ट्रैक बिछाने और अन्य सिविल व इलेक्ट्रिकल कार्य शामिल हैं. यह प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के भोपाल डिवीजन के इंदौर-बुदनी सेक्शन से जुड़ा हुआ है.
मुंबई मेट्रो से भी मिले दो बड़े ऑर्डर
इसके अलावा IRCON को मुंबई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) से दो और ऑर्डर मिले हैं. पहला ऑर्डर 471.30 करोड़ रुपये का है, जिसमें बिजली सबस्टेशन, ओवरहेड केबल सिस्टम, लिफ्ट-एस्केलेटर, SCADA सिस्टम और अन्य इलेक्ट्रिकल-मैकेनिकल कार्य शामिल हैं. यह काम मेट्रो लाइन 5 के लिए है. दूसरा ऑर्डर 642.44 करोड़ रुपये का है.
दोनों ही प्रोजेक्ट्स में कार्य पूर्ण होने के बाद दो साल की वारंटी और फिर पांच साल की मेंटेनेंस सर्विस भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें- डिफेंस शेयरों की कुंडली में आया इवनिंग स्टार, आएगी बड़ी गिरावट! FII का यूटर्न; HAL, BDL, BEL में रिस्क!
IRCON शेयर का ट्रेंड

- IRCON का शेयर बीते तीन दिन से गिरावट में था, लेकिन आज इसमें तेजी आई है.
- इस साल अब तक यह शेयर 12 फीसदी गिर चुका है.
- जुलाई में अब तक यह 5 फीसदी नीचे है, जबकि जून में इसमें 6 फीसदी की बढ़त और मई में 25 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई थी.
- IRCON का 52-वीक हाई 329.50 और 52-वीक लो 134.30 रहा है.
- 5 साल में शेयर ने 305 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- शेयर अपने एक साल के हाई से 41 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.
- 336 रुपये के हाई बनाने के बाद से ही इसमें गिरावट देखने को मिली. फिर 135 रुपये के स्तर से रिकवरी शुरू होती दिखी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

RPower क्या हो गई कर्ज फ्री, शेयर फिर पकड़ेंगे तूफानी रफ्तार या आएगी गिरावट? जानें- निवेशक अब क्या करें

SBI ने QIP के जरिए जुटाए 25000 करोड़ रुपये, LIC ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी; जानें पूरी डिटेल

SEBI ‘डब्बा ट्रेडिंग’ पर सख्त, अखबार में छपे विज्ञापन पर जताई नाराजगी, कहा-छापने से पहले जांच जरूर करें
