डिफेंस शेयरों की कुंडली में आया इवनिंग स्टार, आएगी बड़ी गिरावट! FII का यूटर्न; HAL, BDL, BEL में रिस्क!

बाजार में इन दिनों विदेशी निवेशकों ने खूब बिकवाली की है. इसके साथ ही निफ्टी अपने बोलिंजर बैंड के पास ट्रेड कर रहा है. अगर ये लेवल टूटता है तो निफ्टी अपने 200 EMA तक जा सकता है. इसके अलावा डिफेंस सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट की आशंका देखी जा रही है. 'Evening Star' एक क्लासिक बेयरिश रिवर्सल पैटर्न है, जो यह बताता है कि तेजी की रफ्तार थम चुकी है और गिरावट का ट्रेंड शुरू हो सकता है.

क्या टूटेंगे डिफेंस स्टॉक? Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Defence Stock: भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) लगातार बिकवाली कर रहे हैं और अपनी शॉर्ट पोजिशन बढ़ा रहे हैं. शुक्रवार(18 जुलाई) तक FIIs ने -16,955.75 करोड़ रुपये की नेट सेलिंग की है. इसका सीधा असर बाजार के सेंटीमेंट पर पड़ा है और निफ्टी पर दबाव बना हुआ है. इसके साथ ही निफ्टी अपने बोलिंजर बैंड के पास ट्रेड कर रहा है. अगर ये लेवल टूटता है तो निफ्टी अपने 200 EMA तक जा सकता है. यहीं नहीं कुछ इंडीकेटर डिफेंस सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट की आशंका भी जता रहे हैं. इन परिस्थितियों में FII ने 4 महीने से जारी खरीददारी पर भी ब्रेक लगा दिया है और वह जुलाई में बड़ी बिकवाली कर रहे हैं.

FII की 4 महीने बाद बड़ी बिकवाली

तारीखग्रॉस खरीद (₹ करोड़)ग्रॉस बिक्री (₹ करोड़)नेट खरीद/बिक्री (₹ करोड़)
01 जुलाई 20251,69,264.151,86,219.90-16,955.75
02 जून 20253,49,580.233,42,091.25+7,488.98
02 मई 20253,51,188.383,39,415.13+11,773.25
01 अप्रैल 20252,99,966.452,97,231.43+2,735.02
03 मार्च 20253,25,182.403,23,464.62+1,717.78
सोर्स-Groww

200 EMA टूटने की आशंका

इस समय निफ्टी अपने निचले बोलिंजर बैंड के पास ट्रेड कर रहा है. टेक्निकली देखें तो अगर यह निचला लेवल टूटा तो निफ्टी करीब 4 फीसदी तक टूट सकता है, और यह 200-दिन की EMA के लेवल यानी करीब 24,000 तक जा सकता है.

सोर्स-TradingView

ब्रॉडर मार्केट में अभी भी कुछ मजबूती

निफ्टी में कमजोरी दिख रही है, लेकिन छोटे और मिडकैप शेयरों का प्रदर्शन अभी पूरी तरह कमजोर नहीं है. 60 से 65 फीसदी स्मॉल कैप स्टॉक्स अपने 10-DMA से ऊपर ट्रेड कर रहे थे. 79 फीसदी से ज्यादा स्मॉल कैप स्टॉक्स 50-DMA से ऊपर बने हुए हैं. इससे यह संकेत मिलता है कि अभी ब्रॉडर मार्केट में बड़ी गिरावट की आशंका कम है.

मंथली चार्ट पर बने ‘Evening Star’ पैटर्न ने बढ़ाई चिंता

‘Evening Star’ एक क्लासिक बेयरिश रिवर्सल पैटर्न है, जो यह दिखाता है कि तेजी की रफ्तार थम चुकी है और गिरावट का ट्रेंड शुरू हो सकता है.

सोर्स-TradingView

क्यो टूटेंगे डिफेंस स्टॉक्स

  • Solar Industries
  • Hindustan Aeronautics (HAL)
  • Bharat Electronics (BEL)
  • Mazagon Dock
  • Bharat Dynamics (BDL)

ये कंपनियां मिलकर डिफेंस इंडेक्स का करीब 84 फीसदी हिस्सा बनाती हैं. इनमें से कई कंपनियों में MACD पर नेगेटिव क्रॉसओवर, की मूविंग एवरेज के नीचे ट्रेडिंग, और तेजी से घटता मोमेंटम देखा जा रहा है. इसके अलावा Evening Star का बनना इसके लिए टेंशन की बात है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.