Closing Bell: निफ्टी 25100 के करीब, सेंसेक्स 443 अंक ऊपर बंद; मेटल, रियल्टी और प्राइवेट बैंक चमके
Closing Bell: एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बैंकिंग दिग्गजों में मजबूत बढ़त से भारतीय बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार 21 जुलाई को सुधार हुआ, जिससे मिक्स वैश्विक संकेतों के बीच दो दिन की गिरावट का सिलसिला थम गया.

Closing Bell: सोमवार 22 जुलाई को सुस्त शुरुआत के बाद भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी आई. एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मजबूत पहली तिमाही के इनकम के चलते बाजार ने रफ्तार पकड़ी. बेहतर नतीजे ने वैश्विक व्यापार की प्रतिकूल परिस्थितियों का मुकाबला करने में मदद की. 21 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ निफ्टी 25,100 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स 442.61 अंक या 0.54 फीसदी बढ़कर 82,200.34 पर और निफ्टी 122.30 अंक या 0.49 फीसदी बढ़कर 25,090.70 पर बंद हुआ. लगभग 1883 शेयरों में तेजी, 2101 शेयरों में गिरावट और 168 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स स्थिर रहा.
सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल मोर्चे पर ऑटो, कैपिटल गुड्स, प्राइवेट बैंक, पावर, रियल्टी, मेटल 0.5-1 फीसदी बढ़े, जबकि आईटी, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी 0.4-1 फीसदी टूटे.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर इटरनल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ और एमएंडएम प्रमुख तेजी वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, एचसीएल टेक और आयशर मोटर्स नुकसान में रहे.
2 लाख करोड़ का मुनाफा
बीएसई-लिस्टेड फर्मों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 458.4 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 460 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिससे निवेशकों को एक ही सत्र में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ.
बैंकिंग क्षेत्र के दिग्गज एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के पहली तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर आने के बाद बाजार के बेंचमार्क इडेक्स में अच्छी बढ़त दर्ज की गई. इटरनल के शेयरों ने भी कंपनी के पहली तिमाही के नतीजों से पहले बेंचमार्क इंडेक्स की तेजी में अहम योगदान दिया. हालांकि, रिलायंस के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट ने बेंचमार्क शेयरों की बढ़त को सीमित कर दिया. टीसीएस, आईटीसी और एचयूएल भी गिरावट का कारण बने.
ट्रेड हाइलाइट्स
- पहली तिमाही के नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट.
- एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2 फीसदी की बढ़त.
- पहली तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 15% बढ़कर 12,768 करोड़ रुपये होने के बाद आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2% की बढ़ोतरी.
- स्पनवेब नॉनवॉवन के शेयर एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 57 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए.
Latest Stories

RPower क्या हो गई कर्ज फ्री, शेयर फिर पकड़ेंगे तूफानी रफ्तार या आएगी गिरावट? जानें- निवेशक अब क्या करें

SBI ने QIP के जरिए जुटाए 25000 करोड़ रुपये, LIC ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी; जानें पूरी डिटेल

SEBI ‘डब्बा ट्रेडिंग’ पर सख्त, अखबार में छपे विज्ञापन पर जताई नाराजगी, कहा-छापने से पहले जांच जरूर करें
