Tata Capital IPO की आहट से खिल उठा ये शेयर, निवेशकों ने कमाए ₹1489 करोड़! कंपनी पर जीरो कर्ज

सोमवार को एक तरफ जहां बाजार में खूब उतार-चढ़ाव रहा था, वहीं दूसरी तरफ टाटा समूह के शेयर Tata Investment Corporation में जोरदार तेजी देखने को मिली. इस दौरान कंपनी के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए थे. इस तेजी से निवेशकों को मोटी कमाई हुई है.

Tata Investment Corporation में तेजी Image Credit: Canva, Tata Investment Corporation Website

Tata Investment Corporation Share Price: सोमवार को Tata Investment Corporation के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर NSE पर 6.25 फीसदी की उछाल के साथ 6,950 रुपये तक पहुंचा, हालांकि बाद में थोड़ा गिरकर दोपहर 12 बजे तक 6,832 रुपये पर 4.55 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था. इस तेजी में निवेशकों ने 1,489.59 करोड़ कमा लिए.

क्या है खबर?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Tata Capital ने अपने प्रस्तावित IPO के लिए नया ड्राफ्ट पेपर (DRHP) फाइल किया है. हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑफर के तहत Tata Sons करीब 23 करोड़ शेयर बेच सकती है. इसके साथ ही International Finance Corporation (IFC) करीब 3.58 करोड़ शेयर बेच सकता है. वहीं, इसके अलावा कंपनी 21 करोड़ नए शेयर भी जारी कर सकती है. यह लिस्टिंग RBI के उस नियम को पूरा करने के लिए की जा रही है जिसमें सभी ‘Upper Layer’ वाली NBFCs को सितंबर 2025 तक शेयर बाजार में लिस्ट होना जरूरी है.

IPO की खबर से शेयर क्यों भागा?

बाजार में यह उम्मीद बन रही है कि Tata Capital के शेयर बाजार में आने से टाटा ग्रुप के फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में मजबूत उपस्थिति बनेगी और इससे Tata Investment जैसी लिस्टेड कंपनियों को भी फायदा मिलेगा. निवेशकों को लगता है कि इस IPO से ग्रुप की वैल्यू खुलकर सामने आएगी और इससे लंबे समय में इन कंपनियों के शेयर और मजबूत होंगे.

IPO से पहले Tata Capital की शानदार परफॉर्मेंस

मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट (PAT) 31 फीसदी की बढ़त के साथ 1,000 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 765 करोड़ रुपये था. ऑपरेशन से कमाई भी लगभग 50 फीसदी बढ़कर 7,478 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 4,998 करोड़ रुपये थी.

Tata Investment Corporation के शेयरों का हाल

  • Tata Investment Corporation के शेयरों में बीते एक हफ्ते में 3.74 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
  • बीते एक महीने में 2 फीसदी की मामूली तेजी आई है.
  • वहीं, एक साल में 8 फीसदी की तेजी आई है.
  • इस कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है.
सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.