WhatsApp में भी लगने जा रहा AI का तड़का, मैसेज का अंबार अब नहीं बनेगा पहाड़
व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है. इसका नाम क्विक रीकैप है. यह कई चैट्स को एक साथ समराइज करेगा. मेटा कई नए AI-पावर्ड फीचर्स पर काम कर रही है. यह फीचर अभी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह लंबी या कई चैट्स को आसानी से समझने में मदद करेगा. क्विक रीकैप, व्हाट्सएप के पुराने मैसेज समरी फीचर पर आधारित है. यह समरी फीचर अभी अमेरिका में उपलब्ध है.

Whatsapp New AI Feature: व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है. इसका नाम क्विक रीकैप है. यह कई चैट्स को एक साथ समराइज करेगा. मेटा कई नए AI-पावर्ड फीचर्स पर काम कर रही है. इनमें से एक है क्विक रीकैप है. यह यूजर्स को अनरीड मैसेजेस का तुरंत समरी देगा. WABetaInfo के अनुसार, यह फीचर अभी डेवलपमेंट में है और इसे व्हाट्सएप के लेटेस्ट बीटा वर्जन (2.25.21.12) में देखा गया है.
यह फीचर अभी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह लंबी या कई चैट्स को आसानी से समझने में मदद करेगा. क्विक रीकैप, व्हाट्सएप के पुराने मैसेज समरी फीचर पर आधारित है. यह समरी फीचर अभी अमेरिका में उपलब्ध है. क्विक रीकैप इससे भी बेहतर होगा. यह यूजर्स को एक साथ पांच चैट्स चुनने और उनके मेन मैसेजेस का AI-जनरेटेड शॉर्ट समरी प्राप्त करने की सुविधा देगा. यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगा जो लंबे समय बाद ऐप खोलते हैं और ढेर सारे मैसेजेस देखकर परेशान हो जाते हैं.
कैसे इस्तेमाल करें?
WABetaInfo की स्क्रीनशॉट के अनुसार, क्विक रीकैप इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को चैट्स टैब में जाना होगा. वहां कई चैट्स चुनें, फिर ऊपर दाईं ओर तीन-डॉट मेन्यू पर टैप करें और क्विक रीकैप ऑप्शन चुनें. इसके बाद मेटा का AI अनरीड मैसेजेस को प्रोसेस करेगा और चैट का शॉर्ट समरी देगा.
सुरक्षा का ध्यान
रिपोर्ट के मुताबिक, क्विक रीकैप में मेटा की प्राइवेट प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा. यह प्राइवेसी को प्राथमिकता देती है. यह टेक्नोलॉजी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, सिक्योर एनक्लेव्स और अलग कम्प्यूटेशन का उपयोग करती है. क्विक रीकैप पूरी तरह ऑप्शनल होगा. इसे सेटिंग्स में मैन्युअली ऑन करना होगा और यह डिफॉल्ट रूप से बंद रहेगा. जिन चैट्स में व्हाट्सएप की एडवांस्ड चैट प्राइवेसी सेटिंग्स होंगी, वे इस फीचर से अपने आप बाहर रहेंगी.
ये भी पढ़े: कम्युनिस्ट देश वियतनाम से Vinfast का सरप्राइज, भारत में एंट्री से TATA-Mahindra के लिए कितना बड़ा खतरा
Latest Stories

iOS 26 का पब्लिक बीटा इस हफ्ते हो सकता है लॉन्च, iPhone यूजर्स को मिलेंगे नए और शानदार फीचर्स

खतरे में है Google Chrome और Apple Safari की बादशाहत! Perplexity ला रहा स्मार्ट Comet AI ब्राउजर

क्या है VPN जिसका भारत बना किंग, चीन रह गया पीछे, जानें कैसे करता है काम और क्या है रिस्क
