भारत सरकार की चेतावनी, Android यूजर्स हो जाएं सतर्क, हैकर्स चुरा सकते हैं निजी जानकारी, ऐसे बचें

भारत सरकार ने Android यूजर्स को ऐप डाउनलोड में सावधानी बरतने की सलाह दी है. साइबर खतरों के बढ़ते जोखिम के बीच, आधिकारिक स्टोर से ऐप्स लेने, अनजान स्रोतों से बचने, परमिशन्स जांचने और Google Play Protect एक्टिव रखने की अपील की गई है. संदिग्ध लिंक से सतर्क रहकर यूजर्स अपने डिवाइस और डेटा को स्कैम व मैलवेयर से बचा सकते हैं.

Guidelines By GOI for installing app Image Credit: Canva/ Money9

GOI Guidelines for Android Users on Installing Apps: भारत सरकार ने हाल ही में Android स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को ऐप डाउनलोड करते समय अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी है. साइबर खतरों में बढ़ोतरी को देखते हुए, सरकार ने आठ महत्वपूर्ण सावधानियों को अपनाने की अपील की है. इनमें मुख्य रूप से केवल आधिकारिक स्टोर (जैसे Google Play) से ऐप्स डाउनलोड करना, अनजान स्रोतों से विकल्प चालू ना रखना, ऐप परमिशन्स को ध्यानपूर्वक जांचना, और Google Play Protect को हमेशा एक्टिव रखना शामिल है. इसके अलावा, संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचना और URL की जांच करने जैसी सावधानियां भी आवश्यक हैं. इन सावधानियों को अपनाकर यूजर्स अपने डिवाइस और निजी डेटा को स्कैम और मैलवेयर से सुरक्षित रख सकते हैं।

थर्ड पार्टी और परमिशन देने से बचें

थर्ड पार्टी स्रोतों से ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें, क्योंकि उनमें मैलवेयर होने की संभावना अधिक होती है. केवल आधिकारिक Google Play स्टोर या अपने डिवाइस निर्माता के ऐप स्टोर का उपयोग करें. कई यूजर्स ऐप्स को आवश्यकता से अधिक परमिशन दे देते हैं. किसी भी प्रकार की परमिशन देने से पहले उसकी जांच करें और केवल वही परमिशन दें जो ऐप के लिए आवश्यक हों.

यह भी पढ़ें: RBI ने थर्ड पार्टी एप्लिकेशन से प्रीपेड पेमेंट के लिए UPI एक्सेस को दी मंजूरी, जानिए इसका क्या मतलब है

जांच-पड़ताल करके ही सेटिंग चालू करें

ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए कभी भी गैर-भरोसेमंद स्रोतों की सेटिंग को एक्टिव ना करें. इससे आपके फोन की सुरक्षा निष्क्रिय हो सकती है और संभावित रूप से मैलवेयर से संबंधित सॉफ्टवेयर के लिए रास्ता खुल सकता है. किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले, उसके डिटेल्स, रेटिंग, डाउनलोड की संख्या और यूजर्स रिएक्शन की जांच करें. इससे नकली या साइबर ठगी से संबंधित ऐप्स की पहचान करने में मदद मिल सकती है.

Google Play Protect का उपयोग करें

Google Play Protect एक इन-बिल्ट प्रोटेक्शन सर्विस है, जो हानिकारक ऐप्स को स्कैन करती है. सुनिश्चित करें कि यह आपके डिवाइस पर सक्रिय है. एक्सेसिबिलिटी परमिशन के साथ अननोन ऐप्स को सक्रिय करने से आपकी प्राइवेसी का उल्लंघन हो सकता है, जिसमें आपके डिवाइस पर अनऑथराइज्ड कंट्रोल भी शामिल है. किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें. एक बार क्लिक करने से यह आपको ऐसी वेबसाइट पर ले जा सकता है, जहां खुद से ऐप इंस्टॉल होने लगता है.

यह भी पढ़ें: JioTag Go VS Apple AirTag: कौन है असली खिलाड़ी, जानें सभी फीचर्स और दाम

Latest Stories

Google Pixel 10 सीरीज इस तारीख को होगी लॉन्च, Fold समेत चार नए फोन होंगे शामिल, इन दमदार फीचर्स से होंगे लैस

1400 करोड़ के स्टॉक मार्केट स्कैम का हुआ खुलासा, फर्जी कंपनियों के जरिए सैकड़ों को बनाया शिकार; पूर्व बैंक कर्मचारी समेत 4 गिरफ्तार

Samsung के Fold7 और Flip7 फोन्स ने मचाया धमाल, 48 घंटे में मिले 2.1 लाख प्री-ऑर्डर्स; जानें क्या है खास

Oppo K13 5G vs Moto G86 5G: किसकी बैटरी है पावरफुल, गेमिंग के लिए कौन है दमदार;  खरीदने से पहले जान लें कौन सा है बेस्ट

₹20,000 से कम में Samsung Galaxy F36 5G लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा 50MP कैमरा; जानें डिटेल

इस नए वनप्लस टैबलेट की बिक्री भारत में सितंबर में होगी शुरू, 12140 mAH बैटरी समेत इन कमाल के फीचर्स से है लैस