गूगल ने भारत में लॉन्च की Pixel 10 सीरीज, इन शानदार फीचर्स से है लैस, जानें कितनी है कीमत
गूगल ने भारत में अपनी Pixel 10 series लॉन्च कर दी है जिसमें Pixel 10,Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL शामिल हैं. ये सभी फोन Tensor G5 chipset पर चलते हैं और Android 16 के साथ आते हैं. कंपनी ने 7 साल तक OS सिक्यूरिटी और सिक्यूरिटी पैच देने का वादा किया है.
Pixel 10 series: गूगल ने अपनी नई Pixel 10 सीरीज को न्यूयॉर्क में हुए मेड बाय गूगल 2025 इवेंट में पेश किया है. इस सीरीज में Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL शामिल हैं. सभी डिवाइस Tensor G5 चिपसेट पर चलते हैं और एंड्रॉयड 16 आधारित गूगल UI के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोनों के लिए 7 साल तक OS अपडेट और सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है. साथ ही ये फोन IP68 रेटिंग के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं.
Pixel 10 की खूबियां
गूगल Pixel 10 में 6.3 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा वाइड और 10.8MP टेलीफोटो लेंस मौजूद है. फ्रंट में 10.5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 4970mAh बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है. यह इंडिगो, फ्रॉस्ट, लेमनग्रास और ऑब्सिडियन रंगों में उपलब्ध होगा.
Pixel 10 Pro के फीचर्स
Pixel 10 Pro में 6.3 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले है जो 3300 निट्स ब्राइटनेस तक सपोर्ट करता है. इसमें 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा वाइड और 48MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है जिसमें 5x ऑप्टिकल जूम मौजूद है. सेल्फी के लिए इसमें 42MP का फ्रंट कैमरा है. फोन मूनस्टोन, जेड, पोर्सलीन और ऑब्सिडियन रंगों में मिलेगा और इसका वजन 207 ग्राम है.
Pixel 10 Pro XL की खासियत
Pixel 10 Pro XL सबसे बड़ा मॉडल है जिसमें 6.8 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले है. इसमें 5200mAh बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग और 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसका कैमरा सेटअप Pixel 10 Pro जैसा ही है यानी 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा वाइड, 48MP टेलीफोटो और 42MP सेल्फी कैमरा. यह फोन मूनस्टोन, जेड और ऑब्सिडियन रंगों में उपलब्ध है और इसका वजन 232 ग्राम है.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग बिल को लेकर इंडस्ट्री में हड़कंप, 4 लाख कंपनियों पर खतरा; 20 हजार करोड़ के GST पर भी संकट
भारत में कितनी है कीमत
भारत में Pixel 10 की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है. Pixel 10 Pro की कीमत 99,999 रुपये और Pixel 10 Pro XL की कीमत 1,19,999 रुपये रखी गई है. गूगल की यह नई सीरीज डिजाइन, परफॉर्मेंस और लंबे समय तक मिलने वाले अपडेट के कारण प्रीमियम यूजर्स को ध्यान में रखकर उतारी गई है.