गूगल ने Veo 3 AI वीडियो टूल सभी यूजर्स के लिए किया फ्री, सीमित समय के लिए उपलब्ध है ऑफर
गूगल ने अपने जेनरेटिव AI वीडियो टूल Veo 3 को सीमित समय के लिए सभी यूजर्स के लिए मुफ्त कर दिया है. यह टूल Gemini ऐप के Android और iOS वर्जन पर उपलब्ध है और यूजर्स इसे 25 अगस्त, सुबह 10 बजे तक बिना सब्सक्रिप्शन इस्तेमाल कर सकते हैं.
Veo 3 Free Weekend: गूगल ने अपने जेनरेटिव AI वीडियो टूल Veo 3 को सीमित समय के लिए सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध करा दिया है. कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी घोषणा की और बताया कि यह सेवा सोमवार सुबह तक बिना सब्सक्रिप्शन के इस्तेमाल की जा सकेगी. आम तौर पर Veo 3 केवल Gemini Pro सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होता है, लेकिन इस ट्रायल पीरियड के दौरान गूगल ने अधिक ट्रैफिक को संभालने के लिए अतिरिक्त TPUs और कंप्यूटिंग संसाधन भी लगाए हैं.
कैसे करें इस्तेमाल?
यूजर्स Veo 3 का इस्तेमाल Gemini ऐप या वेबसाइट पर अपने Google अकाउंट से लॉगिन करके कर सकते हैं. ऐप में नीचे दिए गए Video ऑप्शन पर टैप करें और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालें. Veo 3 आपके द्वारा दिए गए प्रॉम्प्ट के आधार पर कुछ सेकंड में वीडियो जेनरेट कर देगा. उदाहरण के लिए आप “सूर्योदय का सिनेमैटिक वीडियो” या “बच्चे पार्क में खेलते हुए” जैसे प्रॉम्प्ट डाल सकते हैं और टूल आपके लिए वीडियो तैयार कर देगा.
क्या है Veo 3 AI?
Veo 3 को पहली बार Google I/O 2025 में पेश किया गया था. यह AI वीडियो जेनरेशन टूल यूजर्स के टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से शॉर्ट वीडियो क्लिप्स बना सकता है, जिनमें एनीमेशन, सिनेमैटिक विज़ुअल्स और हाई-क्वालिटी शॉट्स शामिल होते हैं. इसका उद्देश्य वीडियो क्रिएशन को आसान और तेज बनाना है, ताकि कंटेंट क्रिएटर्स, मार्केटर्स और आम यूजर्स बिना एडिटिंग स्किल्स के भी वीडियो बना सकें. भारत में भी गूगल ने Veo 3 Fast मॉडल लॉन्च किया है, जो तेज रिजल्ट देने के लिए डिजाइन किया गया है. यह मॉडल Gemini ऐप के Android और iOS दोनों वर्जन पर उपलब्ध है, जिससे भारतीय यूजर्स वीकेंड में इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. यह ऑफर खास तौर पर उन लोगों के लिए अहम है जो AI वीडियो टूल्स का अनुभव लेना चाहते हैं.
एआई टूल्स
आमतौर पर AI वीडियो टूल्स पेड होते हैं और केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध रहते हैं, लेकिन गूगल ने पहली बार इसे ओपन एक्सेस दिया है. यह कंटेंट क्रिएटर्स, यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए भी बड़ा मौका है कि वे बिना किसी सब्सक्रिप्शन के Veo 3 का अनुभव कर सकें. इसलिए अगर आप AI वीडियो बनाने की सोच रहे हैं, तो सोमवार सुबह तक का समय आपके लिए बेस्ट है.
ये भी पढे़ें- Google Pixel 10 में मिलेगा सैटेलाइट से WhatsApp Calling का फीचर, नेटवर्क न होने पर भी होगी वॉइस-वीडियो कॉल