Google Pixel 10 में मिलेगा सैटेलाइट से WhatsApp Calling का फीचर, नेटवर्क न होने पर भी होगी वॉइस-वीडियो कॉल
गूगल ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Pixel 10 लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसमें एक नया फीचर जोड़ने की घोषणा की है, जो इसे दुनिया के बाकी स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है. 28 अगस्त से Pixel 10 यूजर्स को WhatsApp पर Voice और Video Calls करने की सुविधा Satellite नेटवर्क के जरिए मिलेगी.

Google Pixel 10 and WhatsApp Satellite Calling: गूगल ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Pixel 10 को 20 अगस्त को हुए Made by Google Event में पेश किया था. लॉन्च के कुछ दिन बाद कंपनी ने इस फोन के लिए एक ऐसा फीचर अनाउंस किया है, जो इसे दुनिया के बाकी स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है. गूगल ने बताया कि Pixel 10 सीरीज पर अब WhatsApp की Voice और Video Calls सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए भी की जा सकेंगी, यानी जहां न मोबाइल नेटवर्क हो और न ही वाई-फाई, वहां भी कॉलिंग संभव होगी.
कैसे करेगा काम?
गूगल ने X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट के जरिए इस फीचर की जानकारी दी. इसमें बताया गया कि 28 अगस्त से Pixel 10 यूजर्स को यह सुविधा मिलेगी. जब किसी यूजर को सैटेलाइट नेटवर्क पर WhatsApp कॉल मिलेगी, तो फोन के स्टेटस बार में एक Satellite Icon दिखेगा. कॉल सामान्य कॉल की तरह ही उठाई जा सकेगी, फर्क बस इतना होगा कि यह मोबाइल नेटवर्क या Wi-Fi की बजाय सैटेलाइट से कनेक्ट होगी.
किन शर्तों के साथ मिलेगा फीचर?
यह सुविधा फिलहाल सिर्फ चुनिंदा टेलीकॉम कैरियर्स के साथ ही काम करेगी. इस फीचर को इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त चार्ज भी देना पड़ सकता है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि WhatsApp Satellite नेटवर्क के जरिए Text Messages भेजने की भी अनुमति देगा या नहीं.
पहली बार WhatsApp Satellite Calling
इस फीचर के साथ Pixel 10 दुनिया का पहला स्मार्टफोन बन जाएगा, जिसमें WhatsApp की Satellite-based Calling की सुविधा होगी. फिलहाल मैसेजिंग के लिए यह उपलब्ध नहीं है, लेकिन लोकेशन शेयरिंग की सुविधा पहले से मौजूद है. Google ने Skylo नामक Non-terrestrial Network Provider के साथ मिलकर यह सर्विस शुरू की है. इसके जरिए Pixel 10 यूज़र्स बिना नेटवर्क एरिया में भी Google Maps और Find Hub पर लोकेशन शेयर कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- बिल गेट्स की कंपनी को टक्कर देने मैदान में एलन मस्क, लॉन्च की नई सॉफ्टवेयर कंपनी ‘Macrohard’
Latest Stories

बिल गेट्स की कंपनी को टक्कर देने मैदान में एलन मस्क, लॉन्च की नई सॉफ्टवेयर कंपनी ‘Macrohard’

WhatsApp ला रहा है नया वॉइसमेल-स्टाइल फीचर, मिस्ड कॉल के बाद तुरंत भेज सकेंगे वॉइस मैसेज

Vivo का पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Apple Vision Pro से कितना अलग, कौन सा खरीदना बेहतर
