₹5 से कम दाम और 740% रिटर्न! बिना कर्ज वाले ये पेनी स्टॉक्स कर सकते हैं मालामाल

अगर आप कम कीमत वाले पैनी स्टॉक्स में निवेश के मौके तलाश रहे हैं, तो यह आपके लिए है. हम आपको ऐसी दो कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके शेयर 5 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं और दोनों कंपनियां कर्ज मुक्त हैं. इसमें उनकी हालिया तिमाही परफॉर्मेंस, मार्केट कैप, सेल्स ग्रोथ और मुनाफे से जुड़ी डिटेल्स शामिल हैं. निवेशकों के लिए ये स्टॉक्स बेहतर रिटर्न का मौका दे सकते हैं.

पेनी स्टॉक Image Credit: money9live.com

Debt free penny stocks: निवेशकों की नजर अक्सर पेनी स्टॉक्स पर रहती है. ये स्टॉक्स कई बार बेहतर रिटर्न दे देते हैं. अगर पेनी स्टॉक्स हों और कंपनी पर कोई कर्ज न हो तो ये सोने पर सुहागा हो जाता है. ये सस्ती होने के साथ-साथ वित्तीय रूप से मजबूत भी होती हैं. इसका मतलब यह है कि निवेशकों को बिना अधिक जोखिम के तेजी से ग्रोथ की संभावना होती है. ऐसे में हम आज ऐसी दो कंपनियों के बारे में बताएंगे जिनका शेयर की कीमत 5 रुपये से कम है और इन कंपनियों पर कोई कर्ज नहीं है. तो चलिए आपको बताते हैं उन कंपनियों के बारे में जो कर्ज मुक्त हैं.

Tatia Global Venture

Tatia Global Venture की स्थापना 1994 में हुई थी. चेन्नई की कंपनी Tatia Global Venture टेक्सटाइल और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करती है. कंपनी की ग्रोथ की योजना में अपनी सहायक कंपनियों के जरिए जमीन (लैंड बैंक) खरीदना और ऑर्गेनिक व इनऑर्गेनिक तरीके से विस्तार करना शामिल है. टेक्सटाइल और रियल एस्टेट सेक्टर की चुनौतियों के बावजूद, कंपनी रणनीतिक निवेश से आगे बढ़ रही है.

कैसा है प्रदर्शन

Tatia Global Venture का मार्केट कैप 44.7 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.34 फीसदी उछलकर 2.95 रुपये पर पहुंच गया है. इसने पिछले 5 वर्षों में 742.86 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी की तिमाही आय अप्रैल-जून 2025 (Q1FY26) में 0.31 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही (0.27 करोड़ रुपये) से 14.8 फीसदी ज्यादा है.

हालांकि, यह पिछली तिमाही (Q4FY25) के 0.38 करोड़ रुपये के मुकाबले 18.4 फीसदी कम है. इससे पता चलता है कि साल-दर-साल तो मजबूती है, लेकिन तात्कालिक रूप से बिक्री में कुछ कमजोरी आई है. इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 0.19 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही (0.14 करोड़ रुपये) से 35.7 फीसदी अधिक है.

लेकिन यह पिछली तिमाही (0.24 करोड़ रुपये) के मुकाबले 20.8 फीसदी कम है. यानी सालाना आधार पर मुनाफा मजबूत हुआ है, हालांकि बिक्री घटने के साथ ही तात्कालिक तौर पर मुनाफे में भी गिरावट आई है. कंपनी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह कर्ज मुक्त है.

Bisil Plast

Bisil Plast एक भारतीय कंपनी है जो प्लास्टिक के प्रोडक्ट बनाने और बेचने का कारोबार करती है. यह कंपनी दोनों बाजारों, B2B (व्यवसायों) और B2C (सीधे ग्राहकों) को प्लास्टिक के घरेलू सामान और औद्योगिक कल-पुर्जे सप्लाई करती है. इस प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में काम करते हुए, कंपनी जोर इस बात पर देती है कि वह कम लागत में प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन करके विभिन्न इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा कर सके.

यह भी पढ़ें: पहले दिन 3.44 गुना हुआ था सब्सक्राइब, GMP 44% के पार, दो दिन और है निवेश का मौका; जानें कितना मिल रहा मुनाफे का संकेत

कैसा रहा प्रदर्शन

Bisil Plast का मार्केट कैप 88.6 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसके शेयर 1.86 फीसदी बढ़कर 1.64 रुपये पर पहुंच गया है. इसने पिछले 5 वर्षों में 355.56 फीसदी रिटर्न दिया है. अप्रैल-जून 2025 (Q1FY26) की तिमाही में कंपनी ने 1.18 करोड़ रुपये की कुल सेल दर्ज की, जो पिछले साल की इसी तिमाही (0.47 करोड़ रुपये) से 151 फीसदी अधिक है और पिछली तिमाही (0.37 करोड़ रुपये) की तुलना में 218.9 फीसदी का भारी उछाल दिखाती है.

इससे साफ पता चलता है कि कंपनी की बिक्री सालाना और तिमाही, दोनों ही आधार पर बहुत तेजी से बढ़ रही है. इसी तिमाही में कंपनी ने 0.16 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही (0.05 करोड़ रुपये) से 220 फीसदी ज्यादा है और पिछली तिमाही (0.13 करोड़ रुपये) के मुकाबले 23 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखा रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.