RBI ने दी SMBC को मंजूरी, यस बैंक में होगी अब तक की सबसे बड़ी एंट्री; स्टॉक पर रखें नजर
यस बैंक में बड़ा बदलाव होने की मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद शेयर बाजार में हलचल तेज हो सकती है. निवेशकों की नजरें अब उस नए विदेशी खिलाड़ी पर टिकी हैं, जो आने वाले महीनों में बैंक की दिशा और दशा तय कर सकता है.

RBI Approves SMBC Deal: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक में बड़ा बदलाव तय हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जापान के सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को बैंक में 24.99 फीसदी तक हिस्सेदारी और वोटिंग राइट्स खरीदने की अनुमति दे दी है. यह कदम यस बैंक के लिए विदेशी निवेशकों का भरोसा मजबूत करने वाला माना जा रहा है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी. मंजूरी के साथ आरबीआई ने यह भी साफ किया कि SMBC की हिस्सेदारी बढ़ने के बावजूद उसे बैंक का प्रमोटर दर्जा नहीं मिलेगा.
एक साल तक मान्य रहेगी मंजूरी
यस बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग बताया कि RBI की यह मंजूरी 22 अगस्त 2026 तक के लिए मान्य होगी. SMBC की योजना बैंक में 20 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की है, जिसके लिए मई 2025 में समझौता हुआ था. यह सौदा सेकेंडरी स्टेक परचेज के जरिए पूरा किया जाएगा.
हालांकि ये डील अभी भी अपने पूरे रूम में नहीं आई है. यस बैंक ने स्पष्ट किया कि यह डील तभी पूरी होगी जब कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) और अन्य रेग्युलेटरी संस्थाओं से मंजूरी मिल जाएगी. इसके साथ ही, समझौते में तय की गई शर्तों का पालन करना भी अनिवार्य होगा.
यह भी पढ़ें: Aggressive Hybrid Fund: रिटायरमेंट तक मिलेगा स्टेबल रिटर्न और टैक्स बेनिफिट्स, एक्सपर्ट से जानें इसके छिपे फायदे
किन बैंकों से खरीदी जाएगी हिस्सेदारी
SMBC कुल 20% हिस्सेदारी में से 13.19% स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से खरीदेगा. इसके अलावा 6.81% हिस्सेदारी सात अन्य बैंकों से ली जाएगी. इनमें एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं.
स्टॉक मार्केट में यस बैंक के शेयर शुक्रवार को 0.8 फीसदी टूटकर 19.28 रुपये पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

₹5 से कम दाम और 740% रिटर्न! बिना कर्ज वाले ये पेनी स्टॉक्स कर सकते हैं मालामाल

₹81 से ₹2770 तक पहुंचा ये शेयर, करंट की रफ्तार से भागी ये पावर कंपनी; ₹129 अरब के पार गया कंपनी का ऑर्डर बुक

जुलाई में ये 5 स्टॉक बने म्यूचुअल फंड्स की पहली पसंद, TCS से लेकर Infosys जैसी कंपनियां शामिल; निवेशक रख सकते हैं नजर
