₹81 से ₹2770 तक पहुंचा ये शेयर, करंट की रफ्तार से भागी ये पावर कंपनी; ₹129 अरब के पार गया कंपनी का ऑर्डर बुक

शेयर बाजार में कभी-कभी ऐसे मौके मिलते हैं, जब किसी कंपनी का शेयर उम्मीद से कहीं ज्यादा तेज रफ्तार पकड़ लेता है. पावर सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी ने बीते कुछ सालों में ऐसा कमाल किया है कि जिसने भी इसमें निवेश किया, उसकी किस्मत बदल गई.

5 साल में ₹1 लाख से ₹34 लाख Image Credit: FreePik

शेयर बाजार में अक्सर ऐसी कहानियां सुनने को मिलती हैं, जहां किसी कंपनी का शेयर लंबे समय तक निवेशकों को बेशुमार मुनाफा देता है. बिजली और पावर सेक्टर से जुड़ी एक ऐसी ही कंपनी ने पिछले 5 साल में अपने शेयरधारकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. जीई वर्नोवा टी एंड डी इंडिया लिमिटेड (GE Vernova T&D India Ltd) का शेयर अक्टूबर 2020 में महज 81 रुपये था, जो अगस्त 2025 तक बढ़कर 2,770 रुपये के करीब पहुंच गया. यानी जिसने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते, उसकी वैल्यू आज करीब 34 लाख रुपये हो चुकी होती.

शानदार ऑर्डर बुक

कंपनी के पास नए ऑर्डर्स की भरमार है. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1 FY26) में इसे 16.2 अरब रुपये के नए ऑर्डर मिले, जो पिछले साल की तुलना में 57 फीसदी ज्यादा हैं. इनमें से 86 फीसदी ऑर्डर भारत से आए जबकि 14 फीसदी एक्सपोर्ट से जुड़े रहे.

जून 2025 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 129.6 अरब रुपये तक पहुंच गई, जो मार्च 2025 से करीब 2 फीसदी ज्यादा है. इसका मतलब है कि कंपनी के पास अगले तीन साल के लिए मजबूत बिजनेस विजिबिलिटी मौजूद है.

कैपेक्स और एक्सपोर्ट पर फोकस

कंपनी ने करीब 2.5 अरब रुपये रुपये का कैपेक्स प्लान किया है. इसमें 1.4 अरब डॉलर HVDC/STATCOM वाल्व और कंट्रोल्स के लिए और 1.1 अरब डॉलर ऑपरेशंस को बेहतर बनाने के लिए लगाए जाएंगे.

कंपनी का एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस भी शानदार रहा है. Q1 FY26 में एक्सपोर्ट से कंपनी की आय में 40 फीसदी योगदान रहा, जो साल दर साल 80 फीसदी की तेजी दिखाता है. अब एक्सपोर्ट ऑर्डर बुक का हिस्सा भी 30 फीसदी तक पहुंच गया है, जो पहले 20–25 फीसदी रहता था.

वित्तीय नतीजे

जीई वर्नोवा टी एंड डी इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 958 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,330 करोड़ रुपये हो गया, यानी करीब 39 फीसदी की ग्रोथ. वहीं, इसका नेट प्रॉफिट 135 करोड़ रुपये से दोगुना बढ़कर 291 करोड़ रुपये पहुंच गया.

पिछले चार सालों में कंपनी का रेवेन्यू करीब 5.6 फीसदी की दर (CAGR) से बढ़ा है, जबकि नेट प्रॉफिट लगभग 78 फीसदी की CAGR से बढ़ा है. इसके रिटर्न रेशियो भी आकर्षक हैं – ROCE 54.7 फीसदी और ROE 40.4 फीसदी. कंपनी की बैलेंस शीट लगभग कर्जमुक्त है और इसका डेट-इक्विटी रेशियो केवल 0.02 गुना है.

कंपनी और बिजनेस

जीई वर्नोवा टी एंड डी इंडिया लिमिटेड (पहले GE T&D India Ltd के नाम से जानी जाती थी) की स्थापना 1957 में हुई थी और इसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है. कंपनी पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेक्टर की दिग्गज खिलाड़ियों में से एक है और 100 साल से ज्यादा समय से भारत में मौजूद है.

यह भी पढ़ें: 57000 करोड़ का मिलेगा ऑर्डर, कर्जमुक्त है ये मल्टीबैगर कंपनी, इन 3 डिफेंस स्टॉक की मजबूत है फ्यूचर प्लानिंग

यह कंपनी GE Vernova के Grid Solutions बिजनेस की भारतीय इकाई है. इसका काम बिजली उत्पादन केंद्रों से पावर को ग्रिड तक जोड़ने और सप्लाई करने से जुड़ा है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मीडियम से लेकर अल्ट्रा-हाई वोल्टेज इक्विपमेंट (1200 kV तक), पावर ट्रांसफॉर्मर, सर्किट ब्रेकर, गैस-इंसुलेटेड स्विचगियर (GIS), इंस्ट्रूमेंट ट्रांसफॉर्मर और सबस्टेशन ऑटोमेशन इक्विपमेंट शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी डिजिटल सॉफ्टवेयर, टर्नकी सबस्टेशन सॉल्यूशन, FACTS, HVDC सिस्टम और मेंटेनेंस सपोर्ट जैसी सर्विस भी देती है.

पिछले 5 साल में 81 रुपये से 2,770 रुपये तक का सफर तय कर चुकी यह कंपनी फिलहाल अपने 52-सप्ताह के हाई से करीब 6 फीसदी नीचे ट्रेड कर रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.