25 अगस्त के बाद पार्सल नहीं जा सकेंगे अमेरिका, डाक विभाग ने की घोषणा; जानें क्या है वजह
भारतीय डाक विभाग ने 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका को जाने वाली अधिकांश अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की है. यह कदम अमेरिकी सरकार द्वारा ड्यूटी-फ्री डी मिनिमिस छूट समाप्त करने और नए टैरिफ नियम लागू करने के बाद उठाया गया है. अब 29 अगस्त से सभी शिपमेंट पर सीमा शुल्क लागू होगा, केवल 100 डॉलर तक के गिफ्ट आइटम और पत्र/दस्तावेज छूट में रहेंगे.

US parcel suspension: भारतीय डाक विभाग ने शनिवार को एक प्रमुख घोषणा करते हुए अमेरिका को जाने वाली अधिकांश अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. यह निर्णय 25 अगस्त, 2025 से प्रभावी होगा. यह अमेरिकी सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए रेगुलेट्री परिवर्तनों की प्रतिक्रिया में लिया गया है, जो वस्तुओं की अंतरराष्ट्रीय शिपिंग को प्रभावित करते हैं.
अमेरिकी प्रशासन ने 30 जुलाई को जारी किया था कार्यकारी आदेश
इस निलंबन का तात्कालिक कारण अमेरिकी प्रशासन द्वारा 30 जुलाई, 2025 को जारी किया गया कार्यकारी आदेश संख्या 14324 (Executive Order No. 14324) है. इस आदेश ने उस ‘ड्यूटी-फ्री डी मिनिमिस छूट’ को समाप्त कर दिया, जो 800 डॉलर तक कीमत वाले सामान के लिए लागू होती थी. इस छूट के कारण सामान अमेरिका में बिना किसी सीमा शुल्क के प्रवेश कर पाते थे.
29 अगस्त, 2025 से, अमेरिका भेजे जाने वाले सभी सामान, चाहे उनकी कीमत कुछ भी हो, उन पर अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक अधिकार अधिनियम (International Emergency Economic Powers Act – IEEPA) के तहत सीमा शुल्क लागू होंगे. इस नए टैरिफ ढांचे के एकमात्र अपवाद के रूप में 100 डॉलर कीमत तक के उपहार ही शुल्क-मुक्त रहेंगे.
तकनीकी अड़चन
इस कार्यकारी आदेश ने परिवहन कंपनियों और अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (U.S. Customs and Border Protection – CBP) द्वारा अधिकृत “क्वालिफाइड पार्टी” के लिए नई और जटिल जिम्मेदारियां उत्पन्न की हैं. इन संस्थाओं को अब अंतरराष्ट्रीय डाक शिपमेंट पर सीमा शुल्क एकत्र करने और सरकार को रेमिट करने की आवश्यकता होगी.
हालांकि CBP ने 15 अगस्त, 2025 को प्रारंभिक दिशा-निर्देश जारी किए, लेकिन कार्यान्वयन के महत्वपूर्ण पहलू, जैसे “क्वालिफाइड पार्टी” को नामित करने की सटीक प्रक्रिया और शुल्क संग्रह एवं जमा करने की तकनीकी प्रणालियां, अभी तक अंतिम रूप नहीं दी गई हैं.
इन अनसुलझे मुद्दों के कारण, अमेरिका की ओर जाने वाली अंतरराष्ट्रीय डाक को संभालने वाले प्रमुख एयर कैरियरों ने 25 अगस्त के बाद डाक की खेप को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.
यह भी पढ़ें: पहले दिन 3.44 गुना हुआ था सब्सक्राइब, GMP 44% के पार, दो दिन और है निवेश का मौका; जानें कितना मिल रहा मुनाफे का संकेत
दो कैटेगरी को छोड़कर सभी पर होगा लागू
इन परिस्थितियों में, भारतीय डाक विभाग के पास 25 अगस्त से अमेरिका के लिए निर्धारित अंतरराष्ट्रीय डाक की बुकिंग को निलंबित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. यह निलंबन निम्नलिखित दो श्रेणियों को छोड़कर सभी पर लागू होगा:
- पत्र/दस्तावेज (Letters/Documents)
- 100 डॉलर कीमत तक के उपहार आइटम (Gift items)
इन छूट प्राप्त श्रेणियों को CBP और यूनाइटेड स्टेट्स पोस्टल सर्विस (USPS) से आगे स्पष्टीकरण मिलने तक स्वीकार किया जाता रहेगा और उनका परिवहन जारी रहेगा.
Latest Stories

तुर्की पर भारी पड़ रहा भारत से दुश्मनी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की में 50% कम हुए भारतीय पर्यटक

उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से मची तबाही, थराली क्षेत्र में सड़कें बंद और कई लोग लापता

ट्रंप के वफादार सर्जियो गोर होंगे भारत में अमेरिकी राजदूत, टैरिफ मुद्दे पर करेंगे डील, जनवरी से खाली था ये पद
