उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से मची तबाही, थराली क्षेत्र में सड़कें बंद और कई लोग लापता
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. इस घटना का सबसे ज्यादा असर थराली बाजार, कोटदीप और तहसील परिसर में देखने को मिला है. SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दी है.

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है. यह घटना शुक्रवार की आधी रात में हुई. बादल फटने से लोगों के घरों में मलबा घुस गया और कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं. वहीं कई लोगों के लापता होने की खबर है. इस घटना का सबसे ज्यादा असर थराली बाजार, कोटदीप और तहसील परिसर में देखने को मिला है.
स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर चुकी है. थराली के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी तबाही हुई है. इसके अलावा थराली-सागवाड़ा मार्ग बाधित है. जिसकी वजह से आवाजाही ठप हो गई है और लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
जिलाधिकारी ने जताई भारी नुकसान की आशंका
चमोली जिले के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थराली तहसील में बादल फटने से भारी नुकसान होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि घटना के कारण इलाके में काफी मलबा जमा हो गया है. जिलाधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कई घर, जिनमें एसडीएम का आवास भी शामिल है, पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटना के बाद सामने आई तस्वीरों में देखा गया कि बादल फटने से आया मलबा घरों, बाजारों और एसडीएम के आवास तक में घुस गया.
इसके अलावा उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने शनिवार को बताया कि जिलाधिकारी और राहत दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
IMD का ऑरेंज अलर्ट
वहीं इस तबाही से पहले भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. चेतावनी के मुताबिक, 22 अगस्त दोपहर 2:05 बजे से 23 अगस्त दोपहर 2:05 बजे तक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर समेत कोटद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री, काशीपुर, केदारनाथ, जोशीमठ, मसूरी, मुनस्यारी, लोहाघाट, रानीखेत, खटीमा जैसे इलाकों में भारी बारिश, बिजली गिरने और तूफान की संभावना जताई गई थी.
इसे भी पढ़ें- TikTok नहीं हुआ भारत में अनब्लॉक, सरकार ने दिया अपडेट, कहा- नहीं जारी हुआ ऐसा कोई आदेश
Latest Stories

ट्रंप के वफादार सर्जियो गोर होंगे भारत में अमेरिकी राजदूत, टैरिफ मुद्दे पर करेंगे डील, जनवरी से खाली था ये पद

भारत ने बढ़ाया पाकिस्तानी विमानों पर एयरस्पेस बैन, 23 सितंबर तक लागू रहेगा प्रतिबंध

फास्टैग एनुअल पास से होने वाले नुकसान की भरपाई करेगी सरकार, टोल ऑपरेटर्स को 3 महीने तक मिलेगा कंपनसेशन
