भारत ने बढ़ाया पाकिस्तानी विमानों पर एयरस्पेस बैन, 23 सितंबर तक लागू रहेगा प्रतिबंध

भारत ने पाकिस्तान पंजीकृत विमानों, एयरलाइंस और सैन्य उड़ानों पर अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध को बढ़ाकर 23 सितंबर 2025 तक कर दिया है. यह फैसला पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानों पर एयरस्पेस बैन बढ़ाने के तुरंत बाद लिया गया है.

एयरस्पेस बैन Image Credit: @Tv9

Airspace Ban India Pakistan: भारत सरकार ने पाकिस्तान पंजीकृत विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र यानी एयरस्पेस पर लगे प्रतिबंध को बढ़ा दिया है. इसके तहत पाकिस्तान की एयरलाइंस, उनके स्वामित्व या लीज पर लिए गए विमान, और सैन्य उड़ानों को भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजरने की इजाजत नहीं होगी. नया आदेश 23 सितंबर 2025 तक लागू रहेगा. मालूम हो कि इस बैन को पाकिस्तान की ओर से भी भारतीय विमानों को लेकर बढ़ा दी गई है.

पाकिस्तान ने भी बढ़ाया बैन

यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब पाकिस्तान ने भी हाल ही में भारतीय विमानों पर अपने एयरस्पेस उपयोग पर रोक को बढ़ाया है. पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ने नया NOTAM (Notice to Airmen) जारी करते हुए साफ कर दिया कि भारतीय एयरलाइंस और उनके स्वामित्व या लीज पर लिए गए विमान उनके हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. यह रोक भारतीय सैन्य और नागरिक दोनों विमानों पर लागू रहेगी.

कब शुरू हुआ था बैन?

दोनों देशों के बीच एयरस्पेस बैन की शुरुआत 23 अप्रैल 2025 से हुई थी. उस समय भारत ने पाकिस्तान पंजीकृत विमानों पर रोक लगाई थी. इसके बाद 30 अप्रैल को भारत ने भी जवाबी कदम उठाते हुए पाकिस्तानी विमानों पर बैन का ऐलान किया. इस कदम की पृष्ठभूमि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ बड़ा आतंकी हमला है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. यह हाल के वर्षों में सबसे भीषण आतंकी घटनाओं में से एक थी. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया.

कई बार बढ़ चुका है प्रतिबंध

पहली बार लगाए गए बैन को दोनों देशों ने 23 मई 2025 को आगे बढ़ाया था. इसके बाद लगातार इसे बढ़ाया जा रहा है. यह ताज़ा एक्सटेंशन भी उसी सिलसिले की कड़ी है. भारत का यह फैसला उस समय भी अहम हो जाता है जब इसे 7 मई को भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ा जा रहा है. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था. यह सीधा जवाब पहलगाम आतंकी हमले को माना गया. भारतीय और पाकिस्तानी विमानों पर एयरस्पेस प्रतिबंध दोनों देशों के बीच जारी तनावपूर्ण रिश्तों की ताज़ा झलक है. फिलहाल इस रोक के जल्द हटने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फास्टैग एनुअल पास से होने वाले नुकसान की भरपाई करेगी सरकार, टोल ऑपरेटर्स को 3 महीने तक मिलेगा कंपनसेशन