TikTok नहीं हुआ भारत में अनब्लॉक, सरकार ने दिया अपडेट, कहा- नहीं जारी हुआ ऐसा कोई आदेश
भारत सरकार की तरफ से टिकटॉक को लेकर अनब्लॉक करने पर अपना स्पष्टीकरण दिया गया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने स्पष्ट किया है कि टिकटॉक पर प्रतिबंध हटाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. इस तरह की कोई भी जानकारी या खबर भ्रामक और गलत है.

TikTok: भारत सरकार ने चाइनीज शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) को अनब्लॉक नहीं किया है और न ही ऐसा करने का कोई आदेश जारी किया गया है. सरकार ने स्पष्ट किया कि टिकटॉक पर प्रतिबंध हटाने का कोई आदेश नहीं दिया गया है. समाचार एजेंसी ANI ने इसे सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है. सरकार की तरफ से यह स्पष्टता ऐसे समय में आई है जब चीन की कुछ ऐप्स जैसे टिकटॉक, AliExpress और Shein के अनब्लॉक को लेकर खबरें सामने आने लगी.
टिकटॉक वेबसाइट पर केवल होमपेज तक ही पहुंच संभव है और मोबाइल ऐप भारत में पूरी तरह से बंद है. वहीं, AliExpress भी बैन है, जो ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी Alibaba.com की सहायक कंपनी है.
भारत में कब हुआ बैन
बता दें कि टिकटॉक, AliExpress और दूसरी 58 चीनी ऐप्स को जून 2020 में भारत में डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर प्रतिबंधित किया गया था. उस समय सरकार ने कहा था कि ये ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की सुरक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक हैं. यह कदम भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर बढ़ते तनाव के दो हफ्ते बाद उठाया गया था. इससे भारत के 20 करोड़ एक्टिव TikTok यूजर्स अचानक प्लेटफॉर्म से कट गए. तब से अब तक यह ऐप भारत के सबसे बड़े मार्केट्स में से एक में बंद है.
भारत-चीन रिश्तों पर फोकस
हाल ही में भारत और चीन के संबंधों में सुधार की उम्मीदें बढ़ रही हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में चीनी विदेश मंत्री वांग यी की नई दिल्ली यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठकें शामिल थीं. दोनों पक्षों ने स्पष्ट और रचनात्मक बातचीत के महत्व पर जोर दिया और आपसी संबंधों को मजबूत करने की बात कही. वहीं, इस महीने के आखिरी में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री की चीन यात्रा बेहतर संबंधों का संकेत हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- दिवाली-छठ पर यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे चलाएगी 12,000 स्पेशल ट्रेन, बिहार को मिला ये खास तोहफा
Latest Stories

Vivo का पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Apple Vision Pro से कितना अलग, कौन सा खरीदना बेहतर

Facebook के जरिए इस नए तरीके से हो रहा है साइबर क्राइम, खुद को ऐसे रखें सेफ

भारत और फ्रांस मिलकर बनाएंगे फाइटर जेट इंजन, Safran के साथ होगी साझेदारी; टेक्नोलॉजी भी होगी ट्रांसफर
