सुस्त है आज सोना-चांदी! चेन्नई में हो रही सबसे महंगी खरीदारी; जानें क्या है आपके शहर का भाव

सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज का रेट जान कर ही मार्केट में कदम रखें. कीमतों में स्थिरता बनी हुई है. कीमत और निवेशकों और ग्राहकों दोनों को सतर्क कर दिया है. दिल्ली से लेकर चेन्नई तक, रेट बदलने से बाजार में फिर से नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

गोल्ड प्राइस Image Credit: FreePik

Gold Price Today: शनिवार सुबह यानी 23 अगस्त को भारतीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली. त्योहार और शादियों का सीजन करीब आने से घरेलू मांग बढ़ रही है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले संकेतों ने भी इन धातुओं को सहारा दिया है.

आज का सोने का भाव

24 कैरेट सोना आज बुलियन बाजार में सुस्त रहा, सोने के भाव में बीते दिन (23 अगस्त) कोई उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिला. सोना स्थिरता के साथ 1,00,630 प्रति 10 ग्राम पर बना हुए है. दिल्ली में यही सोना 1,00,270 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. 22 कैरेट सोने की कीमत भी 92,244 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि दिल्ली में यह 91,914 रुपये रही. प्रति ग्राम भाव देखें तो 24 कैरेट 10,063 रुपये, 22 कैरेट 9224 रुपये और 18 कैरेट सोना 7,547 रुपये पर है.

बीते कारोबारी सप्ताह, MCX पर 24 कैरेट का 10 ग्राम गोल्ड 99435 रुपये पर बंद हुआ. वहीं सिल्वर का एक किलोग्राम का दाम 116236 रुपये रहा.

यह भी पढ़ें: ये टॉप 15 PSU स्टॉक्स बने इनकम का सोना, ₹26 तक का दिया डिविडेंड; रिटर्न से भी मालामाल हुए निवेशक

शहरवार सोने के दाम

दिल्ली में 24 कैरेट सोना 10,067 रुपये और 22 कैरेट 9,229 रुपये पर है. मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में 24 कैरेट सोना 1,00,310 रुपये और 22 कैरेट 91,951 रुपये के आस पास मिल रहा है. चेन्नई में सोना थोड़ा महंगाई के साथ 1,00,740 रुपये दर्ज किया गया.

चांदी भी आज सुस्त है. ग्राफ को स्थिर रखते हुए दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में एक किलो चांदी का भाव 1,16,770 रुपये पर पहुंच गया. वहीं चेन्नई में चांदी सबसे महंगी रही, जहां एक किलो का दाम 1,16,900 रुपये दर्ज हुआ.