इस साल भारत का पहला बॉन्ड इश्यू, हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने रचा इतिहास; 300 मिलियन डॉलर जुटाए
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी सम्मान कैपिटल ने अंतरराष्ट्रीय बाजार से 300 मिलियन डॉलर यानी करीब 2600 करोड़ रुपये जुटाकर इतिहास रच दिया है. यह इस साल भारत का पहला Bond Issue है. तीन साल की अवधि वाले इन बॉन्ड्स के जरिए कंपनी ने विदेशी निवेशकों को आकर्षित किया. इससे सम्मान कैपिटल की फंडिंग में डायवर्सिफिकेशन होगा और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय उधारी का रास्ता और आसान बनेगा. कं

Bond Issue: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी सम्मान कैपिटल ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय बाजार से फंड जुटाने में सफलता हासिल की है. कंपनी ने विदेशी निवेशकों को तीन साल की अवधि वाले बॉन्ड जारी कर 300 मिलियन डॉलर यानी करीब 2600 करोड़ रुपये जुटाए. यह कदम कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. इससे सम्मान कैपिटल की फंडिंग के सोर्स बढ़ेंगे और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय उधारी का रास्ता और आसान होगा.
फंडिंग का मकसद
इकोनॉमिक्स टाइम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील का उद्देश्य कंपनी की फंडिंग में डायवर्सिफिकेशन लाना है. बॉन्ड इश्यू के बाद कंपनी की कुल फंडिंग में 10 फीसदी हिस्सा विदेशी निवेश से आएगा. इससे कंपनी को वित्तीय मजबूती मिलेगी.
भविष्य की योजना
सम्मान कैपिटल का लक्ष्य विदेशों से 10 से 15 फीसदी तक उधारी जुटाना है. इसके तहत अगले 12 महीनों में कंपनी किसी बहुपक्षीय एजेंसी से करीब 500 मिलियन डॉलर का लोन लेने की तैयारी कर रही है. कंपनी की कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट यानी AUM 63,000 करोड़ रुपये है. कंपनी को उम्मीद है कि यह हर साल लगभग 20 फीसदी की दर से बढ़ेगा. मौजूदा समय में कंपनी की देनदारियां 50,000 करोड़ रुपये की हैं जिनमें से करीब 10 फीसदी विदेशी सोर्स से जुड़ी हैं.
ये भी पढ़ें- HDFC Bank देने जा रहा एक पर एक शेयर बोनस, चेक करें रिकॉर्ड डेट; टैक्स नियमों का समझें पूरा गणित
नाम बदलने के बाद नई पहल
पहले इंडियाबुल्स हाउसिंग के नाम से जानी जाने वाली इस कंपनी ने जुलाई 2024 में अपना नाम बदलकर सम्मान कैपिटल रखा. यह एक मॉर्टगेज फोकस्ड गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है. इसकी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग B प्लस है और कंपनी के पास देशभर में 220 से अधिक शाखाओं का नेटवर्क है.
भारतीय बाजार से जुड़ा इश्यू
इकोनॉमिक्स टाइम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह इस वित्तीय वर्ष में भारत की ओर से पहला बॉन्ड इश्यू है. इससे पहले फरवरी 2024 में वाराणसी औरंगाबाद एनएच 2 टोलवे प्रोजेक्ट ने 316 मिलियन डॉलर जुटाए थे. उसके बाद से वैश्विक और घरेलू परिस्थितियों के चलते कोई नया इश्यू नहीं आया था.
Latest Stories

₹81 से ₹2770 तक पहुंचा ये शेयर, करंट की रफ्तार से भागी ये पावर कंपनी; ₹129 अरब के पार गया कंपनी का ऑर्डर बुक

जुलाई में ये 5 स्टॉक बने म्यूचुअल फंड्स की पहली पसंद, TCS से लेकर Infosys जैसी कंपनियां शामिल; निवेशक रख सकते हैं नजर

मार्केट में बदलाव की तैयारी! SEBI लाएगा क्लोजिंग ऑक्शन सेशन, शेयरों की कीमत तय करने का नया तरीका
