1 पर 1 शेयर फ्री, HDFC Bank देने जा रहा बोनस शेयर, चेक करें रिकॉर्ड डेट; टैक्स नियमों का भी समझे पूरा गणित
HDFC बैंक ने अपने शेयरधारकों के लिए 1:1 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि अगर आपके पास HDFC बैंक का एक शेयर है, तो आपको एक अतिरिक्त शेयर मुफ्त में मिलेगा. अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में बैंक का मुनाफा 12.2 फीसदी बढ़ा. बैंक की ब्याज से इनकम (NII) 5.4 फीसदी बढ़कर 31,440 करोड़ रुपये हो गई.

HDFC Bank Bonus Shares: HDFC बैंक ने अपने शेयरधारकों के लिए 1:1 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि अगर आपके पास HDFC बैंक का एक शेयर है, तो आपको एक अतिरिक्त शेयर मुफ्त में मिलेगा. 27 अगस्त 2025 को शेयरधारकों की सूची तय होगी, लेकिन उस दिन शेयर बाजार बंद होने की वजह से 26 अगस्त को ही यह तारीख मानी जाएगी. इसके साथ ही, बैंक ने हर शेयर पर 5 रुपये का विशेष डिविडेंड भी घोषित किया है.
27 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय
HDFC बैंक ने 27 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय की है. इसका मतलब है कि उस दिन जिन निवेशकों का नाम बैंक के शेयर रिकॉर्ड बुक में दर्ज होगा, उन्हें बोनस शेयर मिलेगा. यह निवेशकों के लिए एक शानदार मौका है, क्योंकि बोनस शेयर से उनकी हिस्सेदारी बढ़ेगी. निवेशकों को इस तारीख तक अपने शेयर रिकॉर्ड में सुनिश्चित करना होगा ताकि वे इस लाभ का हिस्सा बन सकें.
HDFC बैंक की वित्तीय स्थिति
HDFC बैंक का कारोबार बहुत मजबूत है. अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में बैंक का मुनाफा 12.2 फीसदी बढ़ा. बैंक की ब्याज से इनकम (NII) 5.4 फीसदी बढ़कर 31,440 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि, जमा लागत बढ़ने से नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.35 फीसदी पर थोड़ा कम हुआ. बैंक का लोन 6.7 फीसदी बढ़ा, जिसमें रिटेल लोन 8.1 फीसदी और SME लोन 17.1 फीसदी बढ़े. कॉर्पोरेट लोन में 1.7 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी हुई.
शेयर से होने वाली कमाई पर ऐसे लगता है टैक्स

कैसा है स्टॉक का प्रदर्शन?
शुक्रवार को मार्केट के बंद के टाइम पर HDFC बैंक के शेयरों का भाव BSE में 1.28 फीसदी की गिरावट के बाद 1964.75 रुपये था. बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 20 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है. बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 2036.30 रुपये है. कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1613.40 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 15,08,346.39 करोड़ रुपये का है.

ये भी पढ़े: VIP समेत इन 5 कंपनियों पर Mutual funds फिदा, इस साल जमकर किया निवेश, 2000% तक दिया रिटर्न, देखें पूरी लिस्
Latest Stories

बाजार के उतार-चढ़ाव का नहीं हुआ इन 8 शेयरों पर असर, 5 दिन से दे रहे लगातार मुनाफा; 10% तक उछले शेयर

57000 करोड़ का मिलेगा ऑर्डर, कर्जमुक्त है ये मल्टीबैगर कंपनी, इन 3 डिफेंस स्टॉक की मजबूत है फ्यूचर प्लानिंग

इस साल भारत का पहला बॉन्ड इश्यू, हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने रचा इतिहास; 300 मिलियन डॉलर जुटाए
