घट रही Tata Capital IPO की दिलचस्पी! हाई लेवल से 16% से ज्यादा टूटा अनलिस्टेड शेयर, जानें कब खुलेगा इश्यू

टाटा कैपिटल अपने मेगा IPO की तैयारी में है, जिसका आकार लगभग 17,200 करोड़ रुपये माना जा रहा है. यह पब्लिक इश्यू RBI की अनिवार्य समयसीमा को पूरा करने के लिए लाया जा रहा है. लेकिन आईपीओ से पहले अनलिस्टेड मार्केट में इसके भाव में गिरावट आ रही है.

टाटा कैपिटल और अनलिस्टेड मार्केट Image Credit: @Canva/Money9live

Tata Capital IPO and Unlisted Price: टाटा ग्रुप की वित्तीय सेवा इकाई टाटा कैपिटल अपने मेगा IPO की तैयारी में जुटी हुई है. इस इश्यू का आकार करीब 2 बिलियन डॉलर (लगभग 17,200 करोड़ रुपये) माना जा रहा है. चूंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की 30 सितंबर तक लिस्टिंग की समयसीमा पूरी करनी है, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है आईपीओ सितंबर तक प्राइमरी मार्केट में दस्तक दे सकता है. लेकिन, इस बीच कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी घटती नजर आ रही है. पिछले 1 महीने में अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयरों की कीमत में 8 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है.

अनलिस्टेड मार्केट में गिरावट

UnlistedZone के आंकड़ों के मुताबिक, टाटा कैपिटल के अनलिस्टेड शेयरों की कीमत पिछले एक महीने में 4 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है. जुलाई में शेयर जहां 865 रुपये के आसपास थे, वहीं अब ये करीब 825 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं. अक्टूबर 2024 में इसका भाव 1,095 रुपये के हाई पर था. उस स्तर से अब तक यह करीब 16.24 फीसदी की बड़ी गिरावट है. अनलिस्टेड जोन के मुताबिक, आईपीओ के एक लॉट में 100 शेयर शामिल होंगे.

फोटो क्रेडिट- @अनलिस्टेडजोन

क्यों जरूरी है यह आईपीओ?

RBI ने ‘अप्पर-लेयर NBFCs’ के लिए यह नियम बनाया है कि उन्हें क्लासीफिकेशन के तीन साल के भीतर लिस्ट होना होगा. टाटा कैपिटल को सितंबर 2022 में अप्पर-लेयर NBFC के रूप में कैटिगराइज किया गया था. यही वजह है कि कंपनी को 30 सितंबर 2025 तक लिस्ट होना अनिवार्य है.

बड़े IPO में से एक

ऑफरिंग में करीब 2.10 करोड़ नई इक्विटी शेयर और 2.66 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे. टाटा संस, जो कंपनी में 88.6 फीसदी हिस्सेदारी रखता है, अपनी 2.30 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रहा है. इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) भी अपने 1.8 फीसदी होल्डिंग से करीब 3.58 करोड़ शेयर बेचेगा. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, यह आईपीओ कुल 47.58 करोड़ शेयरों का होगा- जिसमें 21 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 26.58 करोड़ शेयरों का OFS शामिल होगा.

टाटा कैपिटल के वित्तीय नतीजे

जून 2025 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 1,040.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 472.21 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 7,691.65 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 6,557.40 करोड़ रुपये थी. इस बड़े पब्लिक इश्यू को मैनेज करने में कई प्रमुख बैंक और फाइनेंशियल संस्थाएं शामिल हैं, जैसे Axis Capital, Kotak Mahindra Capital, BNP Paribas, HDFC Bank, HSBC Securities, Citigroup Global Markets India, ICICI Securities, IIFL Capital Services, SBI Capital Markets और JP Morgan India.

ये भी पढ़ें- 10 गुना सब्सक्राइब हुआ था Mangal Electrical IPO, इस दिन होगा अलॉटमेंट; जानें आपको शेयर मिलने के क्या है चांसेस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.