बाजार के उतार-चढ़ाव का नहीं हुआ इन 8 शेयरों पर असर, 5 दिन से दे रहे लगातार मुनाफा; 10% तक उछले शेयर

पिछले एक सप्ताह में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद 8 स्टॉक्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. Jindal Stainless, Titan और Bharti Airtel जैसे शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इस दौरान Astral, Phoenix Mills और Bharti Hexacom ने भी निवेशकों को मालामाल किया है. इन स्टॉक्स में 10 फीसदी तक की उछाल आई है.

शेयर मार्केट न्यूज Image Credit: money9live.com

Best stocks of the week: पिछला एक सप्ताह निवेशकों के लिए काफी अहम रहा है. 22 अगस्त को समाप्त इस ट्रेडिंग सेशन के दौरान सेंसेक्स 0.85 फीसदी गिरकर 81306.85 रुपये पर पहुंच गया है, हालांकि पिछले एक सप्ताह में इसमें 0.02 फीसदी की तेजी आई है. इस बदलते मार्केट माहौल में ऐसे 8 स्टॉक्स हैं जिन्होंने एक सप्ताह में लगातार ऊंचाइयों को छुआ है, इसमें तेजी देखने को मिली है. इस लिस्ट में Bharti Airtel, Titan और Godrej Consumer जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि बीते एक सप्ताह में इनके शेयर में कितना उछाल आया है.

Astral

Astral के शेयर में शुक्रवार को 0.26 फीसदी की तेजी आई है. इस बढ़ोतरी के साथ इसका शेयर 1425.10 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का पिछले सप्ताह का प्रदर्शन भी लाजवाब है. इस दौरान कंपनी के शेयर में 10.71 फीसदी की तेजी आई है.

The Phoenix Mills

The Phoenix Mills का शेयर शुक्रवार को 0.16 फीसदी बढ़कर 1578 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का प्रदर्शन पिछले एक सप्ताह में भी अच्छा रहा है. इस दौरान इसका शेयर 9.44 फीसदी उछला है. साथ ही कंपनी एक महीने से अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बीते एक महीने में इसमें 8.16 फीसदी की तेजी आई है.

Bharti Hexacom

Bharti Hexacom के शेयर में भी शुक्रवार को उछाल देखने को मिला है. इसका शेयर शुक्रवार को 3.23 फीसदी बढ़कर 1859.60 रुपये पर बंद हुआ है. कंपनी ने पिछले एक सप्ताह में 9.50 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Jindal Stainless

Jindal Stainless का शेयर शुक्रवार को 0.68 फीसदी चढ़कर 777.55 रुपये पर बंद हुआ है. कंपनी ने निवेशकों को पिछले एक सप्ताह में 6.34 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं अगर बीते एक महीने की बात करें तो इसका शेयर 14.97 फीसदी उछल चुका है.

Godrej Consumer

Godrej Consumer ने निवेशकों को बीते एक सप्ताह में 4.66 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.79 फीसदी बढ़कर 1257.20 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं बीते एक महीने में इसका शेयर 1.89 फीसदी चढ़ा है.

Titan Company

Titan Company भी शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.13 फीसदी बढ़कर 3621 रुपये पर पहुंच गया है. बीते एक सप्ताह की बात करें तो इस दौरान इसके शेयर में 3.52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में 4.37 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Bharti Airtel

Bharti Airtel ने पिछले एक सप्ताह में निवेशकों को 2.14 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.18 फीसदी बढ़कर 1933.30 रुपये पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: 57000 करोड़ का मिलेगा ऑर्डर, कर्जमुक्त है ये मल्टीबैगर कंपनी, इन 3 डिफेंस स्टॉक की मजबूत है फ्यूचर प्लानिंग

Alkem Laboratories

Alkem Laboratories के शेयर में पिछले एक महीने से रैली जारी है. इस दौरान कंपनी का शेयर 9.53 फीसदी बढ़ा है. अगर बीते एक सप्ताह के ग्राफ पर नजर डालें तो इसमें 1.49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं शुक्रवार को इसका शेयर 0.07 फीसदी बढ़कर 5426 रुपये पर पहुंच गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.