तुर्की पर भारी पड़ रहा भारत से दुश्मनी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की में 50% कम हुए भारतीय पर्यटक
तुर्की के पाकिस्तान के समर्थन के कारण भारत में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान गहरी नाराजगी उत्पन्न हुई, जिससे मई–जुलाई 2025 में भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगभग 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. मई में 31,659, जून में 24,250 और जुलाई में केवल 16,244 भारतीय पर्यटक पहुंचे, जबकि जुलाई 2024 में यह संख्या 28,875 थी.

Indian Tourists To Turkey Halved In Last 3 Months: तुर्की में भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या पिछले तीन महीनों में तेजी से घटी है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का खुला समर्थन करने के कारण तुर्की के प्रति भारतीयों में नाराजगी बढ़ गई है, जिससे पर्यटन में लगभग 50 फीसदी की कमी आई है. न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2025 में केवल 16,244 भारतीय पर्यटक तुर्की गए, जबकि मई में 31,659 और जून में 24,250 थे. साल-दर-साल की तुलना में भी गिरावट तेज है—जुलाई 2024 में 28,875 भारतीयों ने तुर्की की यात्रा की थी, जो इस जुलाई से लगभग 44 फीसदी अधिक है.
तुर्की के पाकिस्तान समर्थन से उपजी नाराजगी
यह गिरावट मई में सामने आए खुलासों के ठीक बाद आई है, जब पता चला कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्की निर्मित सोंगार एएसआईएसगार्ड ड्रोन का इस्तेमाल किया था. तुर्की ने वैश्विक मंचों पर इस्लामाबाद का खुला साथ दिया, और संयुक्त राष्ट्र में चीन तथा अजरबैजान के साथ मिलकर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले केवल तीन देशों में शामिल रहा. इन खुलासों ने भारत में बायकॉट तुर्की अभियान को जन्म दिया, जिसमें प्रमुख ट्रैवल पोर्टल जैसे मेकमाईट्रिप, ईजमाईट्रिप और क्लियरट्रिप ने तुर्की के पैकेज को प्रमोट करना बंद कर दिया.
माह वर्ष पर्यटकों की संख्या मई 2024 41,554 मई 2025 31,659 जून 2024 38,307 जून 2025 24,250 जुलाई 2024 28,875 जुलाई 2025 16,244
भारत की दो टूक संकेत
इस नाराजगी को नई दिल्ली से राजनयिक संकेतों ने और मजबूत किया है. जून में साइप्रस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स के साथ निकोसिया में संयुक्त राष्ट्र की सीजफायर लाइन का दौरा किया और 1974 से तुर्की के कब्जे वाले उत्तरी इलाकों को देखा, जिसे अंकारा के लिए एक स्पष्ट संदेश माना गया. हालांकि, तुर्की ने अपनी स्थिति नहीं बदली है. राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन पाकिस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और हाल ही में अंकारा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तथा सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की मेजबानी की है.
यह भी पढ़ें: 10 गुना सब्सक्राइब हुआ था Mangal Electrical IPO, इस दिन होगा अलॉटमेंट; जानें आपको शेयर मिलने के क्या है चांसेस
Latest Stories

उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से मची तबाही, थराली क्षेत्र में सड़कें बंद और कई लोग लापता

ट्रंप के वफादार सर्जियो गोर होंगे भारत में अमेरिकी राजदूत, टैरिफ मुद्दे पर करेंगे डील, जनवरी से खाली था ये पद

भारत ने बढ़ाया पाकिस्तानी विमानों पर एयरस्पेस बैन, 23 सितंबर तक लागू रहेगा प्रतिबंध
