90% ऑर्डर हैं सरकारी, मार्केट कैप से 108 फीसदी बढ़ा है प्रोजेक्ट बुक; महज 80 रुपये है शेयर का दाम

Globe Civil Projects Ltd ने अपने मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर निवेशकों का ध्यान खींचा है. कंपनी का मार्केट कैप 479 करोड़ रुपये है जबकि ऑर्डर बुक 1000 करोड़ से ज्यादा है. इसके 90% प्रोजेक्ट केंद्र सरकार द्वारा फंडेड हैं, जिससे कैश फ्लो बेहतर रहता है.

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी Globe Civil Projects Ltd इस समय चर्चा में है. Image Credit: CANVA

Globe Civil Projects Ltd: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी Globe Civil Projects Ltd इस समय चर्चा में है. कंपनी ने एक खास उपलब्धि हासिल की है. दरअसल कंपनी का ऑर्डर बुक इसके मार्केट कैप से दोगुना हो गया है. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 500 करोड़ के पास है वही इसके पास 1000 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर बुक है. अपने लिस्टिंग के बाद से मात्र 1 फीसदी का रिटर्न देने वाली इस कंपनी के ऑर्डर बुक में हुई भारी बढ़ोतरी ने निवेशकों का ध्यान खींचा है.

कंपनी के पास ज्यादातर ऑर्डर सरकारी प्रोजेक्ट के हैं जिससे यह निवेशकों के बीच भरोसेमंद बनती है. इसके अलावा कंपनी का ऑर्डर बुक काफी डायवर्स है जिसमें इंस्टिट्यूशनल, हेल्थकेयर और गवर्नमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. इसके प्रमुख क्लाइंट्स में CPWD, NBCC और TCIL जैसी कंपनियां हैं जो बार-बार ऑर्डर देती हैं.

मजबूत कैश फ्लो विजिबिलिटी

कंपनी के लगभग 90 फीसदी प्रोजेक्ट्स फंडेड सेंट्रल गवर्नमेंट से जुड़े हैं, जिससे कैश फ्लो बेहतर और वर्किंग कैपिटल रिस्क कम रहता है. एक्सीक्यूशन में मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड और सावधानी से बोली लगाने की रणनीति के कारण Globe Civil Projects भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर बूम का फायदा उठाने की मजबूत स्थिति में है.

पैरामीटरडिटेल्स
क्लोजिंग प्राइस (22 अगस्त)₹80.19 (-2.59%)
मार्केट कैप₹479 करोड़
P/E रेश्यो19.9
52-हफ्ते का हाई/लो₹95.0 / ₹73.4
ROCE23.1%
ROE26.2%
फेस वैल्यू₹10
डिविडेंड यील्ड0%

कैसे है शेयरों का प्रदर्शन

Globe Civil Projects Ltd का 22 अगस्त को 2.59 फीसदी गिरा और इसका क्लोजिंग प्राइस 80.19 रुपये रहा. कंपनी का मार्केट कैप 479 करोड़ रुपये है और यह फिलहाल 19.9 के P/E पर ट्रेड कर रही है. स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 95 रुपये और लो 73.4 रुपये है. कंपनी का ROCE 23.1 फीसदी और ROE 26.2 फीसदी है. इसका फेस वैल्यू 10 रुपये है जबकि डिविडेंड यील्ड 0 फीसदी है.

कैसा है वित्त प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 379 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 के 332 करोड़ रुपये से 14 फीसदी ज्यादा है. वहीं नेट प्रॉफिट 60 फीसदी उछलकर 24 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 15 करोड़ रुपये था. कंपनी ने 26.15 फीसदी ROE और 23.06 फीसदी ROCE दर्ज किया है. इसका शेयर फिलहाल 20.45x P/E पर ट्रेड हो रहा है जबकि इंडस्ट्री एवरेज 22.03x है.

ये भी पढ़ें- ओवरसोल्ड जोन में ट्रेड कर रहे ये 5 स्टॉक्स, निवेशकों को मिल सकता है मौका; एक ने 5 साल में दिया 441% रिटर्न

क्या करती है कंपनी

नई दिल्ली स्थित Globe Civil Projects Limited 11 राज्यों में काम कर रही है. कंपनी ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स, सोशल, कमर्शियल और रेजिडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. शुरुआत में यह रेलवे प्रोजेक्ट्स पर केंद्रित थी लेकिन अब इसने ब्रिज, एयरपोर्ट टर्मिनल, हॉस्पिटल जैसे स्पेशलाइज्ड प्रोजेक्ट्स में भी कदम रखा है. इसके अलावा कंपनी MEP और स्ट्रक्चरल सेवाएं भी उपलब्ध कराती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.