ओवरसोल्ड जोन में ट्रेड कर रहे ये 5 स्टॉक्स, निवेशकों को मिल सकता है मौका; एक ने 5 साल में दिया 441% रिटर्न

फिलहाल 5 स्टॉक्स ओवरसोल्ड जोन में हैं जिनका RSI 30 से कम है. इनमें Praj Industries, Marksans Pharma, NIBE Limited, Go Fashion India और Galaxy Surfactants शामिल हैं. इन कंपनियों के शेयर हाल ही में 20 से 28 RSI के बीच रहे हैं जो संकेत देता है कि इनमें रिकवरी की संभावना है. निवेशकों के लिए यह एंट्री का मौका हो सकता है क्योंकि ओवरसोल्ड स्टॉक्स अक्सर उछाल दिखाते हैं.

फिलहाल 5 स्टॉक्स ओवरसोल्ड जोन में हैं जिनका RSI 30 से कम है. Image Credit: CANVA

Oversold Stocks: शेयर बाजार में रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स यानी RSI एक अहम इंडिकेटर है जो यह बताता है कि कोई स्टॉक ज्यादा खरीदा गया है या ज्यादा बेचा गया है. अगर RSI 70 से ऊपर हो तो स्टॉक ओवरबॉट माना जाता है और उसमें गिरावट आ सकती है, जबकि 30 से नीचे होने पर स्टॉक ओवरसोल्ड माना जाता है यानी उसमें रिकवरी की संभावना बनती है. फिलहाल ऐसे 5 स्टॉक्स हैं जिनका RSI 30 से कम है और वे ओवरसोल्ड जोन में ट्रेड कर रहे हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

Praj Industries Limited

1985 में स्थापित Praj Industries बायोएनर्जी, हाई प्यूरीटी वॉटर, प्रोसेस इक्विपमेंट, ब्रेवरी और वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशन्स देती है. कंपनी 100 से ज्यादा देशों में काम कर रही है. इसका मार्केट कैप 7573.10 करोड़ रुपये है. 22 अगस्त को यह स्टॉक हल्की गिरावट के साथ 407 रुपये पर बंद हुआ और इसका RSI 26.31 रहा. यह स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में है और इसमें उछाल की संभावना है. पिछले पांच साल में इसने निवेशकों को 441 फीसदी का रिटर्न दिया है.

स्टॉकRSI
Marksans Pharma21.53
NIBE Limited24.44
Go Fashion India25.96
Galaxy Surfactants28.31

Marksans Pharma Limited

2001 में बनी Marksans Pharma जेनेरिक और ओटीसी दवाओं का उत्पादन और मार्केटिंग करती है. कंपनी को US FDA, UK MHRA और Australian TGA से मंजूरी मिली है और यह 50 से ज्यादा देशों में कारोबार करती है. इसका मार्केट कैप 8224.47 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को यह स्टॉक 0.64 फीसदी कि गिरावट के साथ 179.96 रुपये पर बंद हुआ और इसका RSI 21.53 रहा, जो इसे ओवरसोल्ड जोन में रखता है. पिछले पांच सालों में इसने निवेशकों को 233 फीसदी की रिटर्न दिया है.

स्टॉकमार्केट कैप (करोड़)
Marksans Pharma8224.47
NIBE Limited1723.45
Go Fashion India3791.43
Galaxy Surfactants7934.77

NIBE Limited

2005 में बनी NIBE Limited डिफेंस सेक्टर के लिए अहम कंपोनेंट और एडवांस वेपन सिस्टम बनाती है. यह कंपनी आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में योगदान दे रही है. इसका मार्केट कैप 1723.45 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.70 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 1205.50 रुपये पर बंद हुआ और इसका RSI 24.44 दर्ज किया गया. यह स्टॉक भी ओवरसोल्ड जोन में है.

स्टॉकक्लोजिंग प्राइस
Marksans Pharma179.96
NIBE Limited1205.50
Go Fashion India702.00
Galaxy Surfactants2219.00

Go Fashion India Limited

2010 में बनी Go Fashion India महिलाओं के बॉटम वियर सेगमेंट में अपने ब्रांड Go Colors के जरिए काम करती है. कंपनी के 400 से ज्यादा स्टोर 100 शहरों में मौजूद हैं और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विस्तार कर रही है. इसका मार्केट कैप 3791.43 करोड़ रुपये है. 22 अगस्त को यह स्टॉक 1.02 फीसदी गिरा और 702 रुपये पर बंद हुआ, इसका RSI 25.96 रहा. यह स्टॉक फिलहाल ओवरसोल्ड कैटेगरी में है.

ये भी पढ़ें- ब्लॉक डील नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी में SEBI, ऑर्डर साइज और प्राइस रेंज बढ़ाने पर विचार; 15 सितंबर तक स्टेकहोल्डर्स से मांगी राय

Galaxy Surfactants Limited

1980 में बनी Galaxy Surfactants पर्सनल केयर और होम केयर इंडस्ट्री के लिए स्पेशलिटी केमिकल्स और सर्फैक्टेंट बनाती है. कंपनी के भारत, मिस्र और अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं और यह 1400 से ज्यादा क्लाइंट्स को सर्विस देती है. इसका मार्केट कैप 7934.77 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसका शेयर 2219 रुपये पर बंद हुआ और RSI 28.31 रहा, जो इसे ओवरसोल्ड जोन में रखता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.