बिल गेट्स की कंपनी को टक्कर देने मैदान में एलन मस्क, लॉन्च की नई सॉफ्टवेयर कंपनी ‘Macrohard’

एलन मस्क ने नई कंपनी Macrohard लॉन्च की है, जिसका मकसद Microsoft के सॉफ्टवेयर बिजनेस को चुनौती देना और AI की शक्ति से नया विकल्प पेश करना है. मस्क ने कहा कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से असली है. इसके लिए कंपनी ने अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय में आवेदन भी दिया है.

एलन मस्क Image Credit: social media

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर तकनीकी दुनिया में हलचल मचा दी है. शुक्रवार को मस्क ने घोषणा की कि वह Microsoft जैसी दिग्गज कंपनी को चुनौती देने के लिए एक नई सॉफ्टवेयर कंपनी लेकर आए हैं, जिसका नाम Macrohard है. नाम भले ही मजाकिया अंदाज में रखा गया हो, लेकिन मस्क का दावा है कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह गंभीर और वास्तविक है.

क्या कहा मस्क ने?

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “नाम थोड़ा मजाकिया है, लेकिन प्रोजेक्ट पूरी तरह असली है. चूंकि Microsoft जैसी कंपनियां खुद कोई हार्डवेयर नहीं बनातीं, इसलिए उन्हें पूरी तरह AI के जरिए सिम्युलेट करना संभव है.”

पेटेंट भी कराया गया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क की AI कंपनी xAI ने 1 अगस्त को अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय में ‘Macrohard’ नाम से आवेदन भी दाखिल किया है. इस आवेदन में कई AI-आधारित सेवाओं का जिक्र किया गया है, जैसे–

  • इंसानी आवाज और टेक्स्ट बनाने वाला सॉफ्टवेयर
  • AI की मदद से वीडियो गेम्स डिजाइन, कोड और प्ले करने वाले टूल्स

सैकड़ों AI एजेंट्स पर काम

पिछले महीने ही मस्क ने एक पोस्ट में बताया था कि उनकी नई AI सॉफ्टवेयर कंपनी सैकड़ों विशेष एजेंट्स बनाएगी. ये एजेंट्स कोडिंग, इमेज और वीडियो जनरेशन जैसे अलग-अलग काम करेंगे और मिलकर इंसानों जैसा एक्सपीरिएंस देंगे. मस्क के मुताबिक, यह “एक बड़ा और कठिन चैलेंज” है.

Microsoft से पुरानी तकरार

मस्क और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के बीच रिश्ते लंबे समय से खींचतान भरे रहे हैं. मस्क ने OpenAI को लेकर Microsoft पर कई बार निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि कंपनी ने मुनाफे के लिए अपने मूल मिशन से मुंह मोड़ लिया. हालांकि, इसी साल मई में मस्क और नडेला ने सार्वजनिक बातचीत भी की थी, जब मस्क के Grok 3 मॉडल्स को Microsoft Azure AI प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया था.

Grok बनाम Copilot

मस्क इस समय अपने अगले AI मॉडल Grok 5 की झलक दिखा रहे हैं, जो साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है. उनका दावा है कि Grok 4 भी बाकी कंपनियों के AI से कहीं बेहतर है. दूसरी ओर, Microsoft अपने अधिकांश AI फीचर्स (जैसे GitHub Copilot, Windows Copilot आदि) के लिए अभी भी OpenAI के मॉडल्स पर निर्भर है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp ला रहा है नया वॉइसमेल-स्टाइल फीचर, मिस्ड कॉल के बाद तुरंत भेज सकेंगे वॉइस मैसेज