WhatsApp ला रहा है नया वॉइसमेल-स्टाइल फीचर, मिस्ड कॉल के बाद तुरंत भेज सकेंगे वॉइस मैसेज
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा में एक नया वॉइसमेल-जैसा फीचर टेस्ट कर रहा है. अब अगर कॉल रिसीव न हो तो यूजर्स तुरंत कॉल स्क्रीन से ही वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके भेज पाएंगे. यह सुविधा फिलहाल सीमित टेस्टर्स के लिए है और जल्द ही सभी के लिए जारी हो सकती है.

WhatsApp Voice Mail Feature: WhatsApp लगातार अपने कॉलिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है. कंपनी ने कुछ दिन पहले गूगल मीट और जूम की तरह कई फीचर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने को लेकर अपडेट दिया था. अब कंपनी एक नए और खास फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जो बिल्कुल वॉइसमेल की तरह काम करेगा. इस फीचर की झलक एंड्रॉयड बीटा वर्जन में दिखाई दी है और फिलहाल यह केवल चुनिंदा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है.
क्या है नया फीचर?
अगर आप किसी को व्हाट्सऐप पर कॉल करते हैं और वह कॉल रिसीव नहीं करता, तो कॉल स्क्रीन पर आपको एक नया विकल्प मिलेगा- “रिकॉर्ड वॉइस मैसेज”. इसके साथ ही पुराने विकल्प “फिर से कॉल करें” और “कॉल कैंसिल करें” भी मौजूद रहेंगे. यानी अब आपको चैट विंडो में वापस जाकर अलग से वॉइस नोट रिकॉर्ड करने की जरूरत नहीं होगी. मिस्ड कॉल के तुरंत बाद वहीं से आप आवाज रिकॉर्ड करके भेज सकेंगे.
कैसे काम करेगा यह फीचर?
कॉल न उठने पर कॉल स्क्रीन पर नया बटन दिखाई देगा. उस पर टैप करते ही आप सीधा वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर पाएंगे. रिकॉर्डिंग पूरा होते ही मैसेज उसी चैट थ्रेड में चला जाएगा, जहां मिस्ड कॉल नोटिफिकेशन भी दिखाई देगा. इससे सामने वाले को तुरंत पता चल जाएगा कि आपने कॉल क्यों किया था और वह अपनी सुविधा अनुसार रिप्लाई कर सकेगा.
क्यों है यह खास?
कई बार जरूरी बात करनी होती है लेकिन सामने वाला कॉल नहीं उठा पाता. ऐसे में मैसेज टाइप करने से तेज और आसान होगा कि तुरंत वॉइस मैसेज छोड़ दिया जाए. यह बिल्कुल पारंपरिक वॉइसमेल की तरह होगा, लेकिन तेज और व्हाट्सऐप चैट में ही इंटीग्रेटेड. यह सुविधा अभी सिर्फ व्हाट्सऐप के Android Beta वर्जन पर टेस्ट हो रही है. iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध iOS TestFlight पर यह फीचर अभी तक दिखाई नहीं दिया है. कंपनी ने इसके आधिकारिक लॉन्च की कोई तारीख घोषित नहीं की है.
कॉलिंग एक्सपीरिएंस पर जोर
हाल ही में व्हाट्सऐप ने एक और नया फीचर टेस्ट किया था, जिसमें यूजर मिस्ड कॉल के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते थे ताकि बाद में कॉल करना न भूलें. लगातार ऐसे फीचर्स से साफ है कि व्हाट्सऐप अब कॉलिंग को और स्मार्ट और सुविधाजनक बनाने की दिशा में काम कर रहा है, भले ही ज्यादातर लोग चैटिंग को प्राथमिकता देते हों.
ये भी पढ़ें- Vivo का पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Apple Vision Pro से कितना अलग, कौन सा खरीदना बेहतर
Latest Stories

बिल गेट्स की कंपनी को टक्कर देने मैदान में एलन मस्क, लॉन्च की नई सॉफ्टवेयर कंपनी ‘Macrohard’

Vivo का पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Apple Vision Pro से कितना अलग, कौन सा खरीदना बेहतर

Facebook के जरिए इस नए तरीके से हो रहा है साइबर क्राइम, खुद को ऐसे रखें सेफ
