ये टॉप 15 PSU स्टॉक्स बने इनकम का सोना, ₹26 तक का दिया डिविडेंड; रिटर्न से भी मालामाल हुए निवेशक

शेयर बाजार में हर निवेशक ऐसी जगह पैसे लगाना चाहता है जहां कमाई सिर्फ शेयर प्राइस से नहीं बल्कि नियमित नकदी से भी हो. ऐसे में कुछ सरकारी कंपनियां निवेशकों को मोटा डिविडेंड देकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इनकी खासियत है कि स्थिर कमाई और भरोसे का मेल.

इन शेयरों ने बांटा सबसे मोटा डिविडेंड Image Credit: Money9 Live

Top PSU dividend yield: शेयर बाजार में पब्लिक सेक्टर यूनिट्स (PSU) के शेयर हमेशा निवेशकों की खास पसंद रहे हैं. वजह साफ है, ये कंपनियां न केवल स्थिरता और भरोसे का अहसास कराती हैं, बल्कि नियमित डिविडेंड बांटकर निवेशकों की जेब भी भरती हैं. बीते कुछ सालों में इन कंपनियों ने रिटर्न और डिविडेंड, दोनों मोर्चों पर शानदार प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि उनकी तुलना लगातार अलग अलग पैमाने पर होती रहती है और निवेशक यह जानने को उत्सुक रहते हैं कि आखिर कौन, किससे, कितना बेहतर है. इस रिपोर्ट में हम उन टॉप कंपनियों की जानकारी देंगे जो डिविडेंड देने में सबसे आगे रही हैं.

टॉप 15 PSU कंपनियां के बिजनेस, रिटर्न और प्राइस

Coal India Limited

यह देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनियों में गिनी जाती है. Coal India लिमिटेड कोयले का उत्पादन और विपणन करती है, जिससे पावर प्लांट्स, सीमेंट और स्टील कंपनियों को ऊर्जा मिलती है.कंपनी का मौजूदा मार्केट शेयर प्राइस 375 रुपये है. इसने 5 साल में करीब 167 फीसदी का रिटर्न दिया है, हालांकि पिछले एक साल में प्रदर्शन कमजोर रहा है और शेयर 30 फीसदी टूटा है.

NMDC Limited

NMDC भारत की प्रमुख लौह अयस्क (Iron Ore) उत्पादक कंपनी है. इसके अलावा कंपनी मैंगनीज, कॉपर, फॉस्फेट जैसी तमाम चीजें भी बनाती है. देश और एक्सपोर्ट के लिए यह बड़ा नाम है. कंपनी के शेयरों ने बीते पांच साल में निवेशकों को 121 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि बीते एक साल में निवेशकों को 5 फीसदी का नुकसान भी झेलना पड़ा है.

Oil and Natural Gas Corporation (NALCO)

बिजनेस: इस कंपनी का कार्यक्षेत्र बॉक्साइट, एल्युमिना, एल्युमिनियम और पॉवर का निर्माण और निर्यात है. यह भारत में एल्युमिनियम सेक्टर की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी है. NALCO ने बीते पांच साल 397 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो किसी भी PSU के लिए रिकॉर्ड है.

REC Limited

यह कंपनी मुख्य रूप से ग्रामीण और शहरी विद्युतीकरण परियोजनाओं के लिए लोन और फाइनेंस उपलब्ध कराती है. इनकी भूमिका भारत के पावर सेक्टर में बड़ा बदलाव लाने की रही है. REC का 5 साल में लगभग 347% रिटर्न रहा है, जो एक PSU के लिए दमदार रिटर्न माना जा सकता है.

यह भी पढ़ें: HDB फाइनेंशियल के शेयर ऑल टाइम हाई से 9% नीचे, ऐसे में Hold, Sell या Buy; जानें क्या कहता है ब्रोकरेज

इसके अलावा अन्य पीएसयू ने भी निवेशकों को धमाकेदार डिविडेंड परोसा है. इन सभी कंपनियों के नाम लिस्ट में शामिल हैं.

कंपनी का नाम इंडस्ट्री CMP (₹) मार्केट कैप (₹ करोड़) करंट DPS बीते 12 माह का डिविडेंड (₹) डिविडेंड यील्ड (%)
Coal India Limited Metals & mining 375 2,37,080 5.2 26.9 7%
NMDC Ltd Metals & mining 72 63,143 1.0 4.8 7%
Oil And Natural Gas Corporation Ltd Oil & gas 238 2,99,323 1.3 13.5 6%
National Aluminium Co. Ltd. Metals & mining 191 35,304 2.5 10.0 5%
REC LIMITED Financials 379 1,00,286 2.6 19.1 5%
Power Finance Corporation Ltd Financials 403 1,33,126 3.7 19.5 5%
Gail (India) Ltd. Oil & gas 178 1,17,116 1.0 7.5 4%
Balmer Lawrie & Co. Ltd. Others 219 3,744 8.5 8.5 4%
RITES Limited Industrials 257 12,368 2.7 10.0 4%
Canara Bank Financials 112 1,01,845 4.0 4.0 4%
Bank of India Financials 116 52,961 4.1 4.1 3%
Union Bank of India Financials 137 1,04,512 4.8 4.8 3%
Bank Of Baroda Financials 245 1,26,636 8.4 8.4 3%
Housing & Urban Dev. Corporation Ltd. Financials 214 42,919 1.1 6.9 3%
Bharat Petroleum Corp. Ltd. Oil & gas 320 1,38,810 5.0 10.0 3%
सोर्स- Axis Securities

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.