iPhone 16 पर शानदार छूट, अब 50,000 रुपये से कम में खरीदें!

iPhone 16 भारत में 50,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है.अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह शानदार डील जरूर देखें.

iPhone 16 पर शानदार छूट, अब 50,000 रुपये से कम में खरीदें! Image Credit: Justin Sullivan/Getty Images

अगर आप iPhone 16 खरीदने की चाहत रखते हैं लेकिन आपका पॉकेट इस बात की इजाजत नहीं दे रहा तो यह खबर आपके लिए है. Apple का नया iPhone 16 इस समय भारत में शानदार छूट पर उपलब्ध है. महंगे दामों वाला आईफोन इस वक्त केवल 50,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है. Apple का यह प्रीमियम स्मार्टफोन 9 सितंबर, 2024 को ‘इट्स ग्लोटाइम’ इवेंट में मंहगे दाम में लॉन्च हुआ. लेकिन अब यह फोन आपको फ्लिपकार्ट पर बेहतरीन डील के साथ उपलब्ध है.

एक्सचेंज डील और बैंक ऑफर

iPhone 16 की शुरुआती कीमत 128GB वैरिएंट के लिए 79,990 रुपये, 256GB मॉडल के लिए 89,990 रुपये, और 512GB वर्जन के लिए 1,09,990 रुपये है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि अब आप iPhone 16 (128GB, अल्ट्रामरीन) को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 48,650 रुपये में खरीद सकते हैं.

वहीं Amazon पर आप पुराने iPhone 15 Plus को एक्सचेंज करके 26,250 रुपये तक बचा सकते हैं, जिससे प्रभावी कीमत 53,650 रुपये रह जाती है. इसके अलावा, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी, जिससे आखिरी कीमत 48,650 रुपये हो जाती है.

बेहतरीन प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

iPhone 16 A18 बायोनिक चिप प्रोसेसर है जो फोन के फंक्शनिंग को काफी स्मूथ बनाता है. इसका 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले शानदार रेजोल्यूशन और पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है. iPhone 16 को IP68 रेटिंग मिली है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित है.