Chinese App Ban: चाइनीज ऐप्स पर सरकार का चाबुक, बैन किए 119 ऐप्स; ड्रैगन के सबसे ज्यादा
Chinease App Banned: सरकार ने हाल ही में 119 मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है, जिनमें से ज्यादातर चीनी और हॉन्गकॉन्ग आधारित ऐप डेवलपर्स से जुड़े हुए हैं. हालांकि सरकार ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. ये कौन से ऐप्स हैं जिन्हें बैन किया गया है और किस कानून के तहत चलिए ये जानते हैं.

Chinease Apps Ban: भारत सरकार ने 119 मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है, ये ऐप्स मुख्य रूप से चीनी और हॉन्गकॉन्ग आधारित ऐप डेवलपर से जुड़े हैं. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने 119 मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश जारी कर दिया है. इनमें ज्यादातर वीडियो और वॉयस चैट प्लेटफॉर्म शामिल हैं. हालांकि अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
इससे पहले भी हो चुके हैं ऐप बैन
यह प्रतिबंध 2020 के बाद का सबसे बड़ा ऐप बैन बताया जा रहा है. दरअसल 2020 में, भारत सरकार ने TikTok, ShareIt समेत लगभग 100 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था. 2021 और 2022 में भी कुछ चीनी ऐप्स बैन किए गए थे, लेकिन उनकी संख्या कम थी.
IT एक्ट के तहत कार्रवाई
रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप्स सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम यानी IT Act की धारा 69A के तहत प्रतिबंधित किए गए हैं. धारा 69A के तहत, केंद्र सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के आधार पर ऑनलाइन कंटेंट को ब्लॉक करने का अधिकार रखती है. रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि ऐसे आदेश गोपनीय होते हैं, इसलिए सरकार ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
ज्यादातर ऐप्स अब भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध
हालांकि बैन किए गए ज्यादातर ऐप्स डाउलोड के लिए प्ले स्टोर पर देखें जा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 119 प्रतिबंधित ऐप्स में से केवल 15 ही गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए हैं. बाकी के अभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं.
किन ऐप्स को किया गया बैन
रिपोर्ट में तीन ऐप्स के बारे में मुख्य रूप से बताया गया है.
ChillChat: ये ऐप सिंगापुर का वीडियो चैट और गेमिंग ऐप है जिसे Mangostar Team ने डेवलप किया है. इसे गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से अधिक डाउनलोड और 4.1-स्टार रेटिंग है. ChillChat के डेवलपर्स का कहना है कि इस प्रतिबंध से भारतीय यूजर्स का कम्यूनिकेशन और मनोरंजन प्रभावित होगा.
ChangApp: ये एक चीनी ऐप है जिसे Blom नामक कंपनी ने बनाया है.
HoneyCam: ऑस्ट्रेलिया की Shellin PTY Ltd इस ऐप को ऑपरेट करता है. इसमें ऑटोमेटेड और मैन्युअल कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम मौजूद है.
रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों ऐप्स के डेवलपर्स का कहना है कि उन्हें इस प्रतिबंध की जानकारी गूगल के माध्यम से मिली है. उन्होंने भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा चिंताओं को हल करने की इच्छा जताई है.
Latest Stories

Whatsapp लाया एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर, अब कोई नहीं कर पाएगा आपकी Chats का मिसयूज

पहलगाम में आतंकियों ने यूज किया Alpine Quest App, इस फीचर की मदद से हुए फरार; पाक ऐसे करता है ट्रैक

भारत में पाकिस्तान का X हैंडल ब्लॉक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक और सख्त कार्रवाई
