Jio लाएगा देश का पहला ‘पीपल-फर्स्ट’ AI प्लेटफॉर्म, मुकेश अंबानी ने किया ऐलान; बताया कहां से होगी शुरुआत
मुकेश अंबानी ने Vibrant Gujarat 2026 में ऐलान किया कि जियो जल्द ही भारत में विकसित पहला “पीपल-फर्स्ट” AI प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा. यह प्लेटफॉर्म नागरिकों को उनकी भाषा और डिवाइस पर रोज AI सेवाएं उपलब्ध कराएगा. जामनगर में भारत का सबसे बड़ा AI-रेडी डेटा सेंटर बनाया जा रहा है.
Jio First AI Platform: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने रविवार, 11 जनवरी को राजकोट में Vibrant Gujarat रीजनल कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐलान किया कि जियो जल्द ही एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा. यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से भारत में विकसित किया जाएगा, भारत के लिए और भविष्य में दुनिया के लिए.
अंबानी ने क्या कहा?
मुकेश अंबानी ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से हर नागरिक, सबसे पहले गुजरात से शुरू करते हुए, अपने अपने भाषा में और अपने डिवाइस पर रोज AI सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेगा, जिससे उनकी उत्पादकता और काम करने की क्षमता बढ़ेगी. उन्होंने गुजरात को भारत का AI पायनियर बनाने का वादा किया. अंबानी ने बताया कि जामनगर में भारत का सबसे बड़ा AI-रेडी डेटा सेंटर बनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य है- हर भारतीय के लिए सुलभ और किफायती AI.
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्रीय सम्मेलन सौराष्ट्र और कच्छ के विकास को कई गुना बढ़ाने वाला साबित होगा. मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ करते हुए कहा कि उनके विजन ने भारत की दिशा अगले 50 सालों के लिए तय कर दी है. उन्होंने गुजरात को रिलायंस के लिए सिर्फ स्थान नहीं बल्कि दिल, आत्मा और पहचान बताया.
रिलायंस की गुजरात के लिए 5 बड़ी बातें
- अलॉकेशन में बड़ा निवेश: रिलायंस पिछले पांच साल में गुजरात में 3.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है और अगले पांच सालों में यह निवेश 7 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाया जाएगा.
- साफ-सुथरी एनर्जी और ग्रीन सामग्री में ग्लोबल नेतृत्व: जामनगर में रिलायंस दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत क्लीन एनर्जी इकोसिस्टम तैयार कर रहा है. इसमें सौर ऊर्जा, बैटरी स्टोरेज, ग्रीन हाइड्रोजन, हरित उर्वरक, सस्टेनेबल एविएशन और मारिटाइम फ्यूल्स, और एडवांस्ड मटीरियल्स शामिल होंगे.
- कच्छ को वैश्विक क्लीन एनर्जी हब में बदलना: मुकेश अंबानी ने बताया कि उनकी मल्टी-गीगावाट सोलर परियोजना दुनिया की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक होगी, जो 24×7 क्लीन पावर मुहैया कराएगी.
- AI प्लेटफॉर्म लॉन्च: हर भारतीय के लिए रोजमर्रा की जिंदगी और काम को आसान बनाने वाला “पीपल-फर्स्ट” AI प्लेटफॉर्म, जो भाषा और डिवाइस की बाधाओं को तोड़कर AI को सुलभ बनाएगा.
- भारत के ओलंपिक विजन में सहयोग: रिलायंस सरकार के साथ मिलकर विर सावरकर मल्टीस्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरणपुरा को मैनेज करेगा और जामनगर में एक वर्ल्ड क्लास अस्पताल और शिक्षा सुविधाओं का विस्तार करेगा. इसके अलावा, 2036 ओलंपिक के लिए भी सहयोग देने का वादा किया.
मुकेश अंबानी ने जोर देकर कहा कि गुजरात में यह पहल न केवल भारत के तकनीकी और ग्रीन एनर्जी विजन को मजबूत करेगी, बल्कि पूरे देश के नागरिकों को AI और क्लीन एनर्जी के लाभों तक आसान पहुंच भी दिलाएगी.
ये भी पढ़ें- क्या है सरकार का नया स्मार्टफोन सिक्योरिटी ‘सोर्स कोड रूल’, जानें यूजर्स को क्या हो सकता है फायदा