मार्क जुकरबर्ग की लग्जरी घड़ी दुनिया में केवल 20 लोगों के पास, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव में दुनिया की सबसे पतली मैकेनिकल घड़ी ऑक्टो फिनिसिमो अल्ट्रा SOSC पहने नजर आए, इसकी मोटाई केवल 1.7 मिमी है और कीमत लगभग ₹5 करोड़ है. यह घड़ी लिमिटेड इडिशन में उपलब्ध है.

मार्क जुकरबर्ग.

मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा का कारण है उनकी लग्जरी घड़ी. हाल ही में मार्क जुकरबर्ग ने मेटा में हुए एआई अपडेट्स पर चर्चा करने के लिए इंस्टाग्राम लाइव किया. इस दौरान उनकी कलाई पर दिखी घड़ी ने दर्शकों का ध्यान खींचा और अब यह घड़ी चर्चा का विषय बन गई है.

क्या है इस घड़ी की खासियत?

  1. ऑक्टो फिनिसिमो अल्ट्रा SOSC दुनिया की सबसे पतली मैकेनिकल घड़ी है, जिसकी मोटाई सिर्फ 1.7 मिमी है, यानी यह दो क्रेडिट कार्ड के बराबर है.
  2. यह घड़ी बेहद सटीक है और हर दिन केवल 0.2 सेकंड का समय कम करती है.
  3. यह एक लिमिटेड इडिशन घड़ी है, जिसकी केवल 20 यूनिट ही बनाई जाएंगी.
  4. इस घड़ी के साथ एक कस्टम-डिजाइन किया गया केस मिलता है, जो इसे स्टोर करने और ऑटोमैटिकली सेट और वाइंड करने का काम करता है.
  5. इसकी अल्ट्रा-पतली केस में 170 अलग-अलग कंपोनेंट्स शामिल किए गए हैं.
  6. घड़ी का मुख्य प्लेट टंगस्टन कार्बाइड से बना है, जबकि ब्रेसलेट, लग्स और बेजल में टाइटेनियम का उपयोग हुआ है.
  7. इस घड़ी को स्विस ऑफिसियल क्रोनोमीटर टेस्टिंग इंस्टीट्यूट (COSC) से सर्टिफिकेट मिला है.
  8. इस लग्जरी घड़ी की कीमत लगभग ₹5 करोड़ है.

जुकरबर्ग का हाई-एंड घड़ियों का शौक

मार्क जुकरबर्ग को महंगी और खास घड़ियों का शौक है. पिछले महीने उन्होंने एक और लग्जरी घड़ी De Bethune DB25 Starry Varius Aérolite पहने नजर आए थे. यह घड़ी भी लिमिटेड इडिशन में उपलब्ध है और हर साल इसकी केवल 5 यूनिट ही बनाई जाती हैं. इसकी कीमत करीब ₹2.20 करोड़ है. जुकरबर्ग की ये घड़ियां उनके हाई-एंड और अनोखे शौक को दिखाती हैं, जो उन्हें अक्सर चर्चा में बनाए रखती हैं.

बानी की खास घड़ी की तारीफ करते दिखे थे

मार्क जुकरबर्ग की घड़ी की चर्चा तब शुरू हुई जब वे मार्च में भारत आए थे. वे अरबपति अनंत अंबानी की शादी से पहले की पार्टी में शामिल हुए थे. एक वायरल वीडियो में, जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चैन अंबानी की खास घड़ी की तारीफ करते दिखे थे. यह घड़ी कस्टम रिचर्ड मिल RM 30-01 थी, जिसकी कीमत करीब 1.5 मिलियन डॉलर (लगभग ₹12.5 करोड़) है.