OpenAI ने सबसे एडवांस AI मॉडल GPT-5 किया लॉन्च सबको मिलेगा फ्री, जानें क्या है नए फीचर्स

OpenAI ने अपना अब तक का सबसे पावरफुल और एडवांस्ड एआई मॉडल GPT-5 लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि अब इसे सिर्फ प्रो यूजर्स ही नहीं, बल्कि फ्री यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि किस यूजर को कितना एक्सेस मिलेगा और कब तक मिलेगा? आइए इन जरूरी सवालों के आसान जवाबों से पूरी जानकारी समझते हैं.

चैटजीपीटी 5

OpenAI GPT 5: OpenAI ने अपनी अब तक के सबसे एडवांस एआई मॉडल GPT-5 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे अब तक का सबसे पावरफुल मॉडल बताया है. खास बात ये है कि इसे अब सिर्फ प्रो यूजर्स ही नहीं, बल्कि सभी यूजर्स एक तय लिमिट तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इसे लेकर कुछ लोगों के मन में अभी भी सवाल हैं कि किन यूजर्स को कितना एक्सेस मिलेगा और कब तक मिलेगा. आइए इन सवालों के आसान जवाबों से समझते हैं पूरा मामला.

अभी GPT-5 कौन-कौन यूज कर सकता है?

अभी तक GPT-5 का फ्री एक्सेस, प्रो और टीम यूजर्स को मिल रहा है. लेकिन नए वर्जन में सभी को हर दिन कुछ लिमिटेड मैसेज तक GPT-5 फ्री मिलेगा. लिमिट पूरी होते ही सिस्टम आपको GPT-5 Mini पर शिफ्ट कर देगा, जो पुराने मॉडल्स से बेहतर है लेकिन GPT-5 से थोड़ा हल्का है.

प्रो यूजर्स को क्या एक्स्ट्रा मिलेगा?

Pro यूजर्स को अनलिमिटेड GPT-5 एक्सेस मिलता है. साथ ही इन्हें GPT-5 Pro वर्जन भी दिया जा रहा है, जिसमें एक्सटेंडेड थिंकिंग यानी कि ज्यादा गहराई से सोचने की क्षमता होती है. इससे प्रो यूजर्स को कोडिंग, राइटिंग और रिसर्च जैसे कामों में बहुत मदद मिलती है.

क्या स्कूल और कंपनियों को भी मिलेगा GPT-5?

तो इसका जवाब है जी हां. एंटरप्राइज, टीम और एजुकेशन (EDU) यूजर्स को भी GPT-5 का एक्सेस मिलेगा. इन्हें बेहतर स्पीड और ऐसे टूल्स मिलेंगे जिनमें फाइल अपलोड, कोड एनालिसिस, इमेज जनरेशन जैसी सुविधाएं शामिल होंगी.

फ्री यूजर्स कितनी देर तक GPT-5 यूज कर पाएंगे?

OpenAI ने फ्री यूजर्स के लिए अब तक सटीक लिमिट शेयर नहीं की है. लेकिन जैसे ही आप रोज की लिमिट पार करेंगे, आपको GPT-5 Mini पर ले जाया जाएगा. ये वर्जन भी GPT-4 से काफी बेहतर है, लेकिन GPT-5 जितना पावरफुल नहीं.

फ्री लिमिट खत्म होने के बाद क्या होगा?

लिमिट खत्म होने के बाद भी आप GPT-5 Mini के जरिए चैट कर सकते हैं. ये वर्जन खासतौर पर फ्री यूजर्स के लिए बनाया गया है ताकि उन्हें लगातार अच्छा एक्सपीरियंस मिलता रहे. लेकिन अगर आप बिना लिमिट के फुल GPT-5 का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Pro सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- EU की पाबंदी के बाद लड़खड़ाई नयारा एनर्जी, अब संकट मोचक बनेगी सरकार?