विदेशों में नौकरी के नाम पर हो रही ठगी, फर्जी ऑफर से खुद को ऐसे रखें सेफ, हो सकता है लाखों का नुकसान

भारत में कई लोग साइबर ठगों का शिकार बन रहे हैं. इंटरनेट पर नौकरी से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले बढ़ गए हैं. ठग आकर्षक सैलरी वाले ईमेल या मैसेज भेजकर बेरोजगार लोगों को निशाना बनाते हैं. ये ऑफर सपनों जैसे लगते हैं, लेकिन ज्यादातर धोखा साबित होते हैं. लोग बिना सोचे-समझे इनके जाल में फंस जाते हैं.

साइबर ठगी Image Credit: Freepik

Cyber Crime: इन दिनों साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. हर क्षेत्र में साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. इनमें से एक है फर्जी नौकरी के ऑफर. साइबर ठग ऑनलाइन लोगों को आकर्षक नौकरी का लालच देकर पैसे ऐंठ लेते हैं. कई लोग इन फर्जी ऑफर्स के चक्कर में पड़कर अपनी मेहनत की कमाई गंवा देते हैं. आइए जानते हैं कि असली और फर्जी नौकरी के ऑफर में फर्क कैसे करें.

असली और फर्जी नौकरी के ऑफर में फर्क

गोवा के साइबर क्राइम एसपी राहुल गुप्ता ने बताया कि फर्जी और असली नौकरी के ऑफर में फर्क करने के लिए सतर्कता जरूरी है. अगर आपको कोई संदिग्ध ऑफर मिले, तो उसे तुरंत http://cybercrime.gov.in के “Report & Check Suspect” सेक्शन में रिपोर्ट करें. उन्होंने सुझाव दिया कि विदेशी नौकरी के लिए केवल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भर्ती एजेंसियों और विदेश मंत्रालय (MEA) की सेवाओं का उपयोग करें. मुफ्त टिकट, रहने की सुविधा या भारी वेतन का वादा करने वाले ऑफर ज्यादातर फर्जी होते हैं.

ठगों के निशाने पर बेरोजगार

भारत में कई लोग साइबर ठगों का शिकार बन रहे हैं. इंटरनेट पर नौकरी से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले बढ़ गए हैं. ठग आकर्षक सैलरी वाले ईमेल या मैसेज भेजकर बेरोजगार लोगों को निशाना बनाते हैं. ये ऑफर सपनों जैसे लगते हैं, लेकिन ज्यादातर धोखा साबित होते हैं. लोग बिना सोचे-समझे इनके जाल में फंस जाते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान