BSNL का बड़ा धमाका, 1 रुपये में मिलेगा 4G फ्रीडम प्लान; अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 2GB डेटा
BSNL ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मात्र 1 रुपये में ‘फ्रीडम प्लान’ लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 2GB डेटा, 100 SMS और फ्री सिम मिल रही है. यह सेवा BSNL के नए स्वदेशी 4G नेटवर्क पर आधारित है. Jio, Airtel और VI जहां 349-399 रुपये में प्लान दे रहे हैं.
BSNL 4G Freedom Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक खास 4G प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने मात्र 1 रुपये में ‘फ्रीडम प्लान’ पेश किया है, जिसमें यूजर को एक महीने तक BSNL की नई 4G सेवा का फ्री ट्रायल मिलेगा. इस प्लान के तहत फ्री सिम, अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 2 GB डेटा और 100 SMS मिलेंगे. BSNL का यह कदम स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत की स्वदेशी तकनीक को प्रमोट करने और डिजिटल इंडिया को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है.
क्या है BSNL का ‘फ्रीडम प्लान’
BSNL ने शुक्रवार को ‘फ्रीडम प्लान’ नाम से 4G सेवा लॉन्च की है. इस ऑफर के तहत मात्र 1 रुपये में एक सिम दी जाएगी, जिसमें यूजर को 30 दिन तक 4G नेटवर्क की सुविधा मिलेगी. इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा और 100 SMS हर दिन मिलेंगे.
भारत में BSNL का 4G नेटवर्क तैयार
BSNL ने हाल ही में पूरे भारत में अपने 4G नेटवर्क को पूरी तरह रोलआउट कर लिया है. यह नेटवर्क पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से तैयार किया गया है. BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ए रॉबर्ट जे रवि ने कहा कि अब हर भारतीय को इस आत्मनिर्भर तकनीक को अनुभव करने का मौका मिलेगा.
Jio, Airtel और VI से सस्ता है BSNL का प्लान
जहां Jio, Airtel और Vodafone Idea जैसे प्राइवेट ऑपरेटर 349 रुपये से लेकर 399 रुपये तक के प्लान दे रहे हैं, वहीं BSNL मात्र 1 रुपये में यह सुविधा दे रहा है. हालांकि प्राइवेट कंपनियां 5G नेटवर्क और OTT ऐप्स की सुविधा भी देती हैं, लेकिन BSNL फिलहाल केवल 4G सेवा पर फोकस कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Amazon सेल में 70% की छूट पर मिल रहे हैं स्मार्टवॉच, Samsung और Apple प्रोडक्ट पर भी बेहद सस्ते
BSNL को मिला सरकार का टारगेट
टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में BSNL को अगले एक साल में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 50 फीसदी तक बढ़ाने का टारगेट दिया है. इसके साथ ही उन्होंने एंटरप्राइज बिजनेस में 25 से 30 फीसदी और फिक्स्ड लाइन सेवा में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी का भी लक्ष्य तय किया है.