रिटायर्ड शिक्षक से 14 लाख की ठगी, NIA अधिकारी बनकर झांसे में लिया; ऐसे रखें खुद को सेफ

27 जुलाई को दोपहर 3 बजे इंद्रजीत को एक व्हाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को NIA का अधिकारी बताया और कहा कि इंद्रजीत आतंकियों से बात करते हैं और पैसे का लेनदेन भी करते हैं. इंद्रजीत ने इसका विरोध किया, लेकिन ठग ने धमकी दी कि उनके पास सबूत हैं और वे जेल जा सकते हैं.

साइबर अपराध Image Credit: @Money9live

Cyber Crime: गोरनाथ इलाके में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक इंद्रजीत शुक्ला को साइबर ठगों ने 14 लाख रुपये का चूना लगा दिया. ठग ने खुद को NIA का अधिकारी बताकर उन्हें डराया और ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर लिया. ठग ने फोन पर कहा कि इंद्रजीत का पाकिस्तानी आतंकियों से लिंक है और उनके खिलाफ सबूत हैं. डर के मारे इंद्रजीत ने ठग के कहने पर 14 लाख रुपये एक शख्स, मोज बेनीवाल के खाते में जमा कर दिए. बाद में ठग का फोन बंद हो गया, तब इंद्रजीत को समझ आया कि उनके साथ धोखा हुआ.

NIA का बताया अधिकारी

27 जुलाई को दोपहर 3 बजे इंद्रजीत को एक व्हाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को NIA का अधिकारी बताया और कहा कि इंद्रजीत आतंकियों से बात करते हैं और पैसे का लेनदेन भी करते हैं. इंद्रजीत ने इसका विरोध किया, लेकिन ठग ने धमकी दी कि उनके पास सबूत हैं और वे जेल जा सकते हैं. डर से इंद्रजीत ने अगले दिन बैंक जाकर 14 लाख रुपये मोज बेनीवाल के खाते में डाल दिए. इस दौरान ठग फोन पर बात करता रहा. पैसे जमा होते ही ठग का फोन बंद हो गया. इंद्रजीत को समझ आया कि उनकी जिंदगी भर की कमाई लुट गई.

साइबर क्राइम पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की है और मोज बेनीवाल के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया है. पुलिस जांच कर रही है. ऐसे में आप अपने आपको ऐसे कंडिशन में कैसे सेफ रख सकते है.

खुद को कैसे रखें सेफ?

ऐसे ठगों से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहें. कोई भी संदिग्ध कॉल या मैसेज आए, तो बिना डरे पुलिस को सूचित करें. अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखें.

ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न