IPPB की नई पहल, लॉन्च की फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा; अब बिना OTP के होगा ट्रांजेक्शन

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन सेवा शुरू की है, जिससे अब ग्राहक सिर्फ चेहरे की पहचान से बैंकिंग ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. यह सेवा खासतौर पर बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए मददगार है. इसमें ओटीपी या फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह सुविधा डिजिटल इंडिया और वित्तीय समावेशन मिशन के तहत शुरू की गई है.

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन सेवा शुरू की है. Image Credit:

Face Authentication: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक यानी IPPB ने आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा की शुरुआत कर दी है. यह सुविधा खास तौर पर बुजुर्गों और दिव्यांग लोगों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. इसके तहत अब ग्राहकों को बैंकिंग के लिए अंगूठे या ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ेगी. चेहरा ही पहचान बनेगा और लेनदेन होगा. यह पहल डिजिटल इंडिया और फाइनेंशियल इंक्लूजन मिशन को मजबूती देती है. IPPB का उद्देश्य है बैंकिंग को आसान, सुरक्षित और सभी के लिए सुलभ बनाना.

फेस ऑथेंटिकेशन से अब होगा आसान लेनदेन

इस नई सेवा के तहत ग्राहक केवल अपने चेहरे की मदद से बैंकिंग कर सकेंगे. इसमें ओटीपी या अंगूठे की जरूरत नहीं होगी. यह प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित और डिजिटल है. UIDAI की तकनीक से इसे तैयार किया गया है.

बुजुर्ग और दिव्यांगों को मिलेगी खास सुविधा

बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों को फिंगरप्रिंट या ओटीपी की समस्याओं का सामना करना पड़ता था. अब फेस ऑथेंटिकेशन से उन्हें सुविधा मिलेगी. चेहरा ही अब उनकी पहचान बनेगा और वे बिना किसी परेशानी के ट्रांजैक्शन कर सकेंगे.

तेजी से होंगे ट्रांजैक्शन

फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए लेनदेन बेहद तेजी से और बिना किसी शारीरिक संपर्क के होंगे. यह सुविधा स्वास्थ्य आपात स्थितियों में भी मददगार साबित होगी, जहां संपर्क से संक्रमण का खतरा रहता है.
IPPB की इस सुविधा के तहत खाता खोलना, बैलेंस चेक करना, पैसे भेजना और बिल भरना जैसे सभी कार्य किए जा सकेंगे. यह सेवा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए है.

ये भी पढ़ें- रिटायर्ड शिक्षक से 14 लाख की ठगी, NIA अधिकारी बनकर झांसे में लिया; ऐसे रखें खुद को सेफ

डिजिटल इंडिया मिशन को मिलेगा बल

इस पहल से देश के हर नागरिक को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का उद्देश्य है कि कोई भी ग्राहक बैंकिंग से वंचित न रहे. देश भर के एक लाख साठ हजार पोस्ट ऑफिस और तीन लाख कर्मचारियों की मदद से यह सर्विस सभी तक पहुंचेगी.