PM Modi AC Yojana 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह, हो जाएं सतर्क; जानें क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही "PM Modi AC Yojana 2025" पोस्ट के तहत 1.5 करोड़ मुफ्त AC बांटने का दावा किया जा रहा है. PIB ने इस दावे को फर्जी करार दिया है और स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई सरकारी योजना घोषित नहीं की गई है. सावधान रहें, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.

Fake news: आज के समय में सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलना आम बात हो गई है. कई घटनाओं और सरकारी योजनाओं को लेकर आए दिन अफवाहें उड़ती रहती हैं. कई बार लोग इन योजनाओं का लाभ लेने के चक्कर में ठगी का शिकार हो जाते हैं. रजिस्ट्रेशन के दौरान जैसे ही लोग अपनी डिटेल्स भरते हैं, बैंक से पैसे गायब हो जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें भारत सरकार की एक नई योजना के बारे में बताया जा रहा है.
इस योजना का नाम PM Modi AC Yojana 2025 बताया गया है, जिसके तहत फ्री में 5-स्टार वाले 1.5 करोड़ एयर कंडीशनर बांटने का दावा किया गया है. पोस्ट में जल्दी से जल्दी फार्म भरने की अपील की गई है और दावा किया गया है कि 30 दिनों के भीतर आपके घर में AC इंस्टॉल कर दिया जाएगा.
क्या है दावा
फ्री AC देने वाली इस योजना का दावा इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया जा रहा है. इसमें कहा गया है कि सरकार मई 2025 से यह योजना शुरू करने जा रही है. साथ ही यह भी बताया गया है कि ऊर्जा मंत्रालय ने इसके लिए 1.5 करोड़ AC मंगवा लिए हैं. पोस्ट में लोगों से इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने और अधिक जानकारी के लिए एकाउंट को फॉलो करने की अपील की गई है.
PIB ने किया फैक्ट चेक
Press Information Bureau (PIB) ने इस वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक किया है. जांच में सामने आया कि इस तरह की कोई योजना सरकार द्वारा घोषित नहीं की गई है. PIB ने स्पष्ट किया कि यह दावा पूरी तरह से गलत है और न तो किसी सरकारी विभाग और न ही ऊर्जा मंत्रालय ने ऐसा कोई फॉर्म जारी किया है.
लिंक पर क्लिक करने से बढ़ता है खतरा
ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट का उद्देश्य लोगों को गुमराह करना और उनकी निजी जानकारी चुराना होता है. इनमें दिए गए अनऑथराइज लिंक पर क्लिक करने से आपके डिवाइस और बैंक खाते की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. कई लोग गलती से अपनी बैंक डिटेल्स भी शेयर कर देते हैं जिससे साइबर फ्रॉड की आशंका बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें: होटल बुकिंग के नाम पर अयोध्या में हो रहा फ्रॉड, ऐसे अपराधी फंसा रहे जाल में; आप भी हो जाएं सावधान!
आपको क्या करना चाहिए
ऐसी किसी भी फर्जी पोस्ट पर क्लिक या शेयर करने से बचें. किसी भी अनजान लिंक पर अपनी निजी जानकारी न भरें. किसी योजना की सच्चाई जानने के लिए उसे आधिकारिक वेबसाइट या PIB Fact Check के माध्यम से क्रॉस चेक करें. यदि कोई दावा झूठा साबित होता है तो उसे रिपोर्ट जरूर करें ताकि अन्य लोग भी इसके झांसे में न आएं.
Latest Stories

OnePlus 13T vs OnePlus 13: OnePlus के कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन में क्या कुछ है नया

Realme 14T 5G हुआ भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला दमदार बजट फोन, जानें कीमत

1 टन, 1.5 टन और 2 टन के AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनलों की होगी जरूरत
